समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 जनवरी 2025 बुधवार
जिला जनसम्पर्क कार्यालय मंदसौर
समाचार
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 61 आवेदकों की समस्याएं सुनी
मंदसौर 21 जनवरी 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 61 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। फोटो संलग्न
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में विनोद कुमार नाथूलाल को भू अधिकार पत्र दिया गया
मंदसौर 21 जनवरी 24/ जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के अंतर्गत ग्राम कटलार में श्री विनोद कुमार नाथूलाल का शिविर में ही तत्काल भू अधिकार पत्र ,स्वामित्व योजना अंतर्गत दिया गया। अब इनको भू अधिकार पत्र का लाभ मिलेगा। फोटो संलग्न
उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजन किया गया
मंदसौर 21 जनवरी 25/ जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक श्री दिनेश चम्पेवार द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की नोडल एजेंसी, लघु उद्योग निगम द्वारा हिम्मत इंडस्ट्रीज मंदसौर में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए आरएएमपी नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया। जिसके अंतर्गत नीमच में एलईएएन मैनेजमेंट, जेड सर्टिफिकेशन एवं आईपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों द्वारा बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुँचा सकते हैं l लघु उद्योग भारती जो की एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है ,उसके सहयोग से यह कार्यशाला नीमच में आयोजित की गई। लघु उद्योग भारती मंदसौर इकाई अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया की सरकार की इस पहल से निश्चित रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बहुत ही अधिक लाभ होगा। इस दौरान वहां डिआईसी – जीएम श्री दिनेश चम्पेवार एवं वरिष्ठ उद्योगपति श्री शांतिलाल लोढ़ा उपस्थित थे।
फोटो संलग्न
जिला जनसम्पर्क कार्यालय मंदसौर
समाचार
सीतामऊ साहित्य महोत्सव का 30 जनवरी को होगा शुभारंभ
इतिहास, साहित्य, मुद्राशास्त्र, सिक्कों की यात्रा, संगीतमय शाम इत्यादि तरह-तरह के होंगे आयोजन
मंदसौर 21 जनवरी 25/ सीतामऊ साहित्य महोत्सव का शुभारंभ 30 जनवरी को प्रात: 10.30 दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर शुभारंभ होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा जल संरक्षण के विषय पर व्याख्यान देंगे। शोध साधना (डॉ. विक्रम सिंह भाटी) पत्रिका का विमोचन करेंगे। दोपहर 12.00 बजे से वक्ता श्री अशोक चक्रधर इतिहास और साहित्य के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12.45 बजे से राजस्थान के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री ओंकार सिंह लखावत भारतीय ज्ञान परम्परा के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 1.10 बजे से स्कूल के छात्रों द्वारा शिक्षा का महत्व पर नाटक प्रदर्शन किया जायेगा । दोपहर 2.30 बजे से डॉ. उदय कुलकर्णी द्वारा मराठों के इतिहास के विषय पर व्याख्यान देंगे।
दोपहर 3.00 बजे से अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के संस्थापक प्रो. श्री आरसी ठाकुर द्वारा मुद्राशास्त्र और सिक्कों की यात्रा का प्रदर्शन के विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 3.30 बजे से पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त टीसीए श्री राघवन आईएफएस (सेवानिवृत्त) द्वारा ‘इतिहास पुरुष’ पुस्तक पर चर्चा करेंगे। सायं 4.00 बजे से क्विनोआ और अफ़ीम के खेतों का दौरा, सेवा कुंज, लदुना पैलेस का दौरा, सीतामऊ गढ़ में हेरिटेज वॉक एवं सायं 6.45 बजे से अली ब्रदर्स द्वारा संगीतमय (ग़ज़ल/लोक) प्रस्तुती दी जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
मंदसौर 21 जनवरी 25/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल (https://pmayg.nic.in/infoapp.html) पर भी उपलब्ध है। सर्वे के लिए समस्त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय मंदसौर
समाचार
26 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 21 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। गणतंत्र दिवस पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने/गोदाम/एफएल-3 (होटल बार) एवं मद्यभण्डागार बंद रखे जायेंगे। शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा एवं परिवहन का क्रय-विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
आज दिनांक 21/1 /2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम नाटाराम तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखार की जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है ग्राम के सरपंच एवं संपन्न वर्ग से एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि निक्षय मित्र बनकर इस कार्य में सहयोग देने की अपील की गई गांव के सरपंच बापू लाल जाट एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा हिमांशु पांड्या उपस्थित थे
गांव के सरपंच बापू लाल जाट ने सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा ए एन एम ममता चौहान सी एच ओ टीना वर्मा आशा सहयोगिनी साधना सेन
एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा
वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आज दिनांक 21/1 /2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम काचरिया तहसील सीतामऊ ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखार की जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि एवं संपन्न वर्ग से एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि निक्षय मित्र बनकर इस कार्य में सहयोग देने की अपील की गई गांव के कोई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा हिमांशु पांड्या डा राजेंद्र पाटीदार उपस्थित थे
गांव के सरपंच प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा ए एन एम फेमीदा पठान सी एच ओ माधुरी धाकड़ आशा सहयोगिनी
एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा
वह आशा कार्यकर्ता सभी उपस्थित एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।