मंदसौर जिलासीतामऊ
रियासत कालीन की विख्यात श्री राम विद्यालय के भवन को 100 वर्ष पूर्ण पर गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षको ने कराई रंगाई पुताई

रियासत कालीन की विख्यात श्री राम विद्यालय के भवन को 100 वर्ष पूर्ण पर गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षको ने कराई रंगाई पुताई

इस स्कूल का रियासत के महाराजा रामसिंह राठौड़ द्वारा 1920 में भूमि पूजन किया गया था एवं लोकार्पण 23 मई 1923 में किया गया था जिसका बोर्ड अजमेर हुआ करता था बाद में इलाहाबाद बोर्ड रहा इस बिल्डिंग को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं* अबकी बार गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षकों ने प्लास्टिक पेंट से रंगाई पुताई की गई जिससे सीतामऊ नगर की शान है।