मंदसौर जिलासीतामऊ
रियासत कालीन की विख्यात श्री राम विद्यालय के भवन को 100 वर्ष पूर्ण पर गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षको ने कराई रंगाई पुताई

रियासत कालीन की विख्यात श्री राम विद्यालय के भवन को 100 वर्ष पूर्ण पर गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षको ने कराई रंगाई पुताई
सीतामऊ। मंदसौर रोड़ स्थित रियासत कालीन बिल्डिंग श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय जॉब एक टॉप स्कूल के नाम से जाना जाता जिसमें पूर्व शिक्षक किशोर सिंह तोमर डीके जैन गोपाल सिंह शक्तावत विमल सिंह कोठारी फरक्या सर जैन सर प्राचार्य अग्रवाल काजी सर लगभग 30 शिक्षकों का स्टाफ था उस वक्त छात्र छात्राओं की संख्या 1750 एवं पढ़ाई के मामले में यह स्कूल नंबर वन पर था आज श्री राम विद्यालय में 300 से 350 के लगभग बच्चे पढ़ते है इस बिल्डिंग की रंगाई पुताई से श्री राम विद्यालय में बच्चों का मन फिर विद्यालय की ओर अग्रेषित हो सकेइस स्कूल का रियासत के महाराजा रामसिंह राठौड़ द्वारा 1920 में भूमि पूजन किया गया था एवं लोकार्पण 23 मई 1923 में किया गया था जिसका बोर्ड अजमेर हुआ करता था बाद में इलाहाबाद बोर्ड रहा इस बिल्डिंग को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं* अबकी बार गणतंत्र दिवस से पहले शिक्षकों ने प्लास्टिक पेंट से रंगाई पुताई की गई जिससे सीतामऊ नगर की शान है।


