सीतामऊ कि छात्रा अदिती जीनगर का राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयन

सीतामऊ की छात्रा अदिती जीनगर का राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयन
सीतामऊ।संभाग स्तरीय अंडर 19 कुराश प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संपूर्ण तहसील से आदर्श उ.मा.वि.सीतामऊ की छात्रा अदिति जीनगर का चयन राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में हुआ है छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी उक्त प्रतियोगिता इन्दौर मे आयोजित होगी।
स्मरण रहे छात्रा आदिती जीनगर विगत दिनों सतना मे आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है छात्रा की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलाल बारीवाल सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना, प्राचार्य मुकेश कारा, संचालक सत्यप्रकाश त्रिवेदी, नरेन्द्र दुबे सीतामऊ विकास खंड के पी टी आई नरेंद्र सिसोदिया आदर्श उ.मा.वि. सीतामऊ स्टाफ, मित्रो, स्नेही जनो ओर परिवार जनो ने छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।