अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

तीन लाख रूपये के लहसून चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार करने मे थाना वायडी.नगर पुलिस को मिली सफलता 

******************

 मंदसौर- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर द्वारा सँपत्ति संबंधी अपराधो के शीघ्र निराकरण हेतु अलग- अलग टीमो का गठन किया गया था टीमो द्वारा तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर तन्त्र की सहायता से घटना के हर एक पहलू पर बारिकी से कार्य किया जा रहा था

घटना क्र. 01 – दिनांक 08.07.23 को फरियादी गजेन्द्र कुमार नाहर ने सूचना दी कि कृषि मण्डी मे उसकी फर्म से अज्ञात चोरो ने 40 कट्टे लहसन (20 क्विँटल ) चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा मुखबिर तँत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी समीर पिता शरीफ पठान उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी तथा विकास पिता ओंमप्रकाश चौहान उम्र 19 साल निवासी प्रेम कालोनी मन्दसौर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त पिक MP-42-G-0906 मय चोरी किया गये 40 कट्टे लहसन (20 क्विँटल ) कुल कीमती 05 लाख रूपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा उनके चोरी मे सहयोगी साथियो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

घटना क्र. 02 – दिनांक 09.05.2023 को फरियादी पिन्टु पिता मदनलाल कीर निवासी नँदावदा थाना भावगढ मन्दसौर ने सूचना दी कि कृषि मण्डी मे चने के छपरे के पास से मो.सा. काले रंग की स्पलेण्डर प्रो क्र. MP-14-MR-4293 किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 202/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा मुखबिर तँत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी खिलचीपूरा मँदसौर को गिरफ्तार कर घटना मे चोरी की गई मोटरसाईकिल जप्त की गई तथा आरोपी से अन्य अपराधो के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

घटना क्र. 03 – दिनांक 08.07.2023 को फरियादी समरथ मालवीय निवासी साबाखेडा ने थाने उपस्थित आकर सूचना दिया कि फरियादी के ग्राम साबाखेडा स्थित मकान मे तेजमल पिता राधेश्याम जाति बावरी निवासी रूपी तथा रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुडा ने घर मे घुसकर चोरी करते पकडे जाने पर हमराह थाने लाने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि का कायम किया गया तथा आरोपियो से घटना मे चुराया गया नकदी 10000 रूपये. एक गेहूँ का कट्टा ( 50 किग्रा.) कुल 11,500 रूपये का शत प्रतिशत मशरूका जप्त किया गया तथा आरोपियो से अन्य चोरी की घटनाओ के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

घटना क्र. 04 – दिनांक 07.-08.07.23 को रात्री गश्त को दौरान आर. 87 आशिष शुक्ला व आर. 768 विमल सांकला द्वारा गर्ग काम्पलेक्स मे स्थित केशव फुड्स नाम से किराने की दुकान पर सब्बल से शटर उठाकर दुकान मे घुसकर चोरी करते हुए दो विधी विरुद्ध बालको को मौके से अभिरक्षा मे लिया गया तथा मौके से दो अन्य आरोपी फरार हो गये । फरियादिया आशा गर्ग निवासी केशव सदन शिवजी बसेर नगर मन्दसौर द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 319/23 धारा 457,380 का कायम किया गया । आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त सब्बल व 250 रुपये नगदी जप्त की गयी । अन्य दो आरोपीयो की तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुका –       

01. घटना मे प्रयुक्त पिक अप क्र. MP-42-G-0906 मय चोरी किया गये 40 कट्टे लहसन (20 क्विँटल )

( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

02. मो.सा. काले रंग की स्पलेण्डर प्रो क्र. MP-14-MR-4293 (अपराध क्र. 202/23 धारा 379 भादवि )

03. नकदी 10000 रूपये. एक गेहूँ का कट्टा ( 50 किग्रा.) कुल 11,500 रूपये ( अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि )

04. घटना मे प्रयुक्त सब्बल व 250 रुपये नगदी (अपराध क्रमांक 319/23 धारा 457,380 भादवि )

गिरफ्तार आरोपी

01. समीर पिता शरीफ पठान उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

02. विकास पिता ओंमप्रकाश चौहान उम्र 19 साल निवासी प्रेम कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

03. कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी खिलचीपूरा मँदसौर(अपराध क्र. 202/23 धारा 379 भादवि )

04. तेजमल पिता राधेश्याम जाति बावरी निवासी रूपी ( अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि )

05. रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुडा( अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि )

फरार आरोपी  

01. सोहेल पिता रफीक मेवाती निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

02. आशिक पिता सलीम किट्टु मेवाती निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

03. चिन्टु निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

04.किशन पिता शेखर निवासी मन्दसौर( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

05. जीजा निवासी निवासी इन्द्रा कालोनी( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

गत दिवस पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधः

01. अपराध क्र. 250/23 धारा 393 भादवि मे फरियादी अरविन्द बोथरा की आँखो मे लाल मिर्च डालकर 20 लाख रूपये की लूट करने का प्रयास किया था जो आरोपी सौरभ शुक्ला तथा पंकजसिंह देवडा को दिनांक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया गया ।

02. अपराध क्र, 315/23 धारा 379 भादवि मे आरोपी ने फरियादी पवनसिंह सोंधिया होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्र. MP-14-MJ-3999 को कृषि मण्डी से चोरी कर ली थी जो दिनांक 05.07.2023 को आरोपी आशीष पिता साबिर शाह निवासी मदारपुरा मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया ।

03. अपराध क्र. 230/23 धारा 457,380 भादवि मे फरियादी राधेश्याम भाटी बावरी की रात्रि मे सूने मकान मे चोरी करने पर आरोपीगण करण बागरी, प्रेमसिंह बागरी, राजू बागरी तथा सोनू बागरी को गिरफ्तार किया गया था ।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक जितेंद्र पाठक थाना वाय डी नगर , उप निरीक्षक विनय बुंदेला, प्रधान आरक्षक दिनेश धाकड, प्र.आर. संजयसिंह, प्र.आर. मंगलसिंह, प्र.आऱ. राकेश गेहलोद, प्र.आर. आशीष शुक्ला, आर. पुष्कर धनगर, आऱ. विमल सांकला, आऱ. भूपेन्द्रसिंह, आर. राहुल पाटीदार, आर ,सुभाष प्रसाद, थाना कोतवाली से आरक्षक भानु प्रताप, आरक्षक नरेंद्र सिंह , साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी आरक्षक मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}