समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 जनवरी 2025 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
बसंत पंचमी पर समस्त ब्राह्मण समाज सामूहिक रूप से करेगा सरस्वती पूजन
समाज के अध्यक्ष पं. दिलीप दुबे ने बताया कि समाज की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में कई अहम निर्णय लिए गए। आगामी 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व आने वाला है जिसमे समस्त ब्राह्मण समाज सामूहिक रूप से सरस्वती पूजन करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया की पशुपतिनाथ मंदिर स्थित संस्कृत पाठशाला परिसर पाठशाला के आचार्य तथा बटुको के साथ दिनांक 2 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे यह पूजन कार्यक्रम किया जायेगा जिसमे सभी ब्राह्मण समाज के बंधु,मातृशक्ति की भी भागीदारी रहेगी। बैठक में यह भी तय किया की सरस्वती पूजन में सभी बंधु पीला वस्त्र धारण करके कार्यक्रम में भाग लें। इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. क्षितिज पुरोहित रहेंगे। सभी ब्राह्मण बंधु मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम में समय पर पधार कर सआनंद अपनी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफलता प्रदान करे।
बैठक में यह भी तय किया गया की समाज के सभी बंधु को एकजुट करने हेतु वार्ड/बस्ती प्रमुख बनाए जाए तथा सरकारी योजनाओं का लाभ भी समाज के बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा मिले इसके लिए भी कार्य योजना बनाई जाय। इन विषयों पर सभी समाज के वरिष्ठ द्वारा गहन चर्चा की गई।
बैठक में समाज के गोपालकृष्ण पंचारिया, प्रमोद पारिख, सुनील व्यास, सुरेश शर्मा, डॉ. क्षितिज पुरोहित, श्रीकांत वाजपेई, योगेश शर्मा, अनिल श्रोतीय, पुरुषोत्तम शर्मा, मुकेश, सावन शर्मा, सनत कुमार जोशी, रामसेवक शर्मा, ब्रजेश सनाध्य, दिलीप दुबे, नरेंद्र शर्मा, प्रतीक व्यास, राजेश शुक्ला, संजीव त्रिवेदी, प्रहलाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनिल ओझा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
==============
जगदगुरु शंकराचार्य ज्ञानानन्द जी तीर्थ ने सुरक्षा को लेकर पीढ़ा को व्यक्त कि
लदुसा- जगदगुरु शंकराचार्य ज्ञानानन्द जी तीर्थ ने अपने लदुसा प्रवास के दौरान व्यास परिवार के निवास पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से अपनी सुरक्षा को लेकर पीढ़ा को व्यक्त किया
अन्य राज्यों में मिल रहे सम्मान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरा सम्मान ही आपका सम्मान है में तो ईशवर का छोटा सा भक्त हूँ मुझे मेरी जान का परवाह नही मुझे देशहित में अभी सनतान धर्म का प्रचार प्रसार करना है और अभी कर भी रहा हूँ आप ओर मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर चुका हूं
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा जी ने उन्हें आशस्वत किया कि में स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा करूँगाइस अवसर पर नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जी दीक्षित जनपद पंचायत के अध्यक्ष बसन्त जी शर्मा भी उपस्थित थे
========
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए लगातार लगाए : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 20 जनवरी 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगातार लगाए तथा शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। जन कल्याण अभियान शिविर के दौरान सभी अधिकारी शिविर में पहुंचे तथा पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत जिन लोगों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उसके लिए सभी नगरीय निकाय वेरिफिकेशन करें तथा जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित रह गए है। उनका वेरिफिकेशन कर कार्ड बनाए। ग्राम पंचायत सहायक सचिव ई केवाईसी कार्य करें। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के आधार अपडेट करें। आशाओं को भी इस कार्य में लगाए। जल निगम बिना अनुमति के कोई भी सड़क क्षतिग्रस्त न करें। जो सड़क क्षतिग्रस्त की उसको तुरंत ठीक करें। सभी विभाग प्रमुख पेंशन प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
===============
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में व्यंकटलाल जोशी की खाद्यान्न पर्ची बनायी गयी
मंदसौर 20 जनवरी 24/ जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के अंतर्गत ग्राम करनाखेड़ी में श्री व्यंकटलाल जोशी को शिविर में तत्काल खाद्यान्न पर्ची बनायी गयी। अब इनको खाद्यान्न पर्ची का लाभ मिलेगा।
==============
टीबी मुक्त निक्षय शिविर का आयोजन ग्राम गरनाई हुआ
मंदसौर 20 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर व निक्षय शिविर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम गरनाई में भ्रमण किया गया। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के श्री जगदीश खींची द्वारा टीवी के बारे में जागरूक किया और उन्होंने बताया कि टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण होते है। चलने में सांस भर आना, लगातार खांसी चलना, भूख नहीं लगाना, वजन कम होना, रात को पसीना आना, रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। ग्राम वासियों से उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा नि: शुल्क एक्सरे किया जा रहा, आप सभी को अपना एक्सरे करावाना जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग का लक्ष्य है कि कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहें और 70 वर्ष के सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना हैं। निक्षय शिविर में सरपंच श्री मांगीलाल डांगी, स्वास्थ्य विभाग डॉ. सुनील मुजल्दा, सुपरवाइजर श्री प्रभु लाल धनगर , एक्सरे टेक्निशियन श्री महेश सिंगाडिया, डॉ. सीताराम गौड़, एक्सरे टेक्निशियन श्री महेश सिंगाडिया, श्री अनिल शर्मा, श्रीमती ललिता, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।
================
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में लक्ष्मीनारायण का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
मंदसौर 20 जनवरी 24/ जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के अंतर्गत ग्राम करनाखेड़ी में श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार का शिविर में ही तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अब इनको आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा।
===============
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार 26 जनवरी को करेंगी ध्वजारोहरण
मंदसौर 20 जनवरी 24/ सीओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया की 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार द्वारा प्रात: 8 बजे जिला पंचायत कार्यालय मे ध्वजारोहण किया जावेगा।
===========
समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करें
मंदसौर 20 जनवरी 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक करा सकते है। जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु जिले में 77 पात्र संस्थाओं को पंजीयन केन्द्रो निर्धारण किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं का समर्थन मूल्य रूपये 2425/- निर्धारित किया गया है।कृषको से अनुरोध है कि समय-सीमा में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर निःशुल्क पंजीयन फार्म प्राप्त कर अपना पंजीयन करावे। कृषको की सुविधा हेतु अधिकृत एमपी ऑनलाईन, कांमन सर्विस सेंटर पर सशुल्क तथा अपने मोबाईल पर किसान एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन के लिए कृषक पंजीयन केन्द्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड, बैकपासबुक एवं फोटो पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में करवायें।
===============
ब्युटी पार्लर, सिलाई एवं कम्प्युटर अकांउटिंग के लिए नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रांरभ
मंदसौर 20 जनवरी 25/ निर्देशक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के श्री महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया की महिला ब्युटी पार्लर, सिलाई, कम्प्युटर अकांउटिंग प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रांरभ हो रहे है। पर्याप्त संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त होने पर ही बैच प्रारंभ किया जावेगा।
जिन ग्रामीण अंचल युवतियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है उनकों प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक, प्रशिक्षण सामग्री, आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि: शुल्क रहेगी और बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयॅा दी जायेगी।
प्रशिक्षणार्थी 2 नये पासपोर्ट साईस फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्दसौर मे जमा करा सकते है।
संस्थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक व्यक्तिश: एवं अन्य जानकारी मोबाईल न. 7999852839, 9111858590, 8435806297, 9589720982, 8619685744 पर भी प्राप्त कर सकते है।
================
100 करोड़ से अधिक की भूमि से कब्जा हटाकर प्रशासन ने लगाया बोर्ड
सीतामऊ- बस स्टेंड के समीप आदर्श होटल के पास करीब 100 करोड़ से अधिक की भूमि से कब्जा हटाकर प्रशासन ने लगाया भूमि शासकीय होने का बोर्ड , कई भूमाफियों द्वारा अलग-अलग दस्तावेज बताकर जमीन को स्वयं की होने का किया जा रहा था दावा , प्रशासन ने सभी के दावों पर लगाया पूर्णविराम
================
मंदसौर जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में एक बार फिर पुनः रघुवीर सिंह पंवार हुए विजय
रघुवीरसिंह पंवार अध्यक्ष,अजय भावसार उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार जैन सचिव, प्रवीण कुमार सोनी सहसlचिव,कार्यकारिणी सदस्य ,1. श्रीमती शकुन्तला नागदा , 2. अजय पुरावत, 3. चन्द्रेश कुमार सौलंकी, 4. अनुराग दिवाकर, 5. अनिल शर्मा, 6. विरेन्द्र भादविय, 7. धर्मेन्द्र सौलंकी
============
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री विपिन जैन, सहायक कमाडेंट नीमच श्री मुकेश गहलोत, अरुण पंवार, सेवानिवृत शिक्षक लदुना अशोक आड़ा, शिवनारायण मकवाना, बंसीलाल आड़ा खेरोट, खेमराज आड़ा आंत्रीमाता, डॉ.जगदीश जीरापुर, पंकज पंवार रतलाम आदि मंचासिन थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन किये तत्पश्चात गुरु महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रजावलित कर पुष्पमाला अर्पित की। सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष अंबालाल देवड़ा, मदन कुमार गहलोत, जुगल किशोर सोलंकी, रमेशचंद पवार, सुनील पालीवाल, देवप्रकाश चावड़ा, सुभाष पंवार, शिवरामण सिंह पंवार, प्रकाश पालीवाल, दशरथ पंवार, पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद भाटी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल, सचिव मुकेश सोलंकी, सहसचिव महेश पंवार, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र पालीवाल, संगठन मंत्री ललित भाटी आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट अध्यक्ष आनंद भाटी ने दिया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के प्रति भक्ति और दिया गया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता अतः प्रसन्न तथा श्रद्धा भक्ति से धर्म के कार्य में सहयोग देना चाहिए।
मंच संचालन अरुण सोलंकी ने किया एवं आभार मदन गेहलोत ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ललित भाटी द्वारा दी गई।
मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
कार्यक्रम में दमोह जिलाध्यक्ष अमित शिंह ,निवाड़ी अध्यक्ष अखलेश अहिरवार, छतरपुर जिलाध्यक्ष महेश ब्यास, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष सहित जेपी खरे ,बहादुरशिंह परमार, प्राचार्य बीएल प्रजापति कोषाध्यक्ष सहित जिला छतरपुर के समस्त विकासखंड तहसील के अध्यक्ष पदाधिकारियो सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के आयोजन में बड़ा मल्हारा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, सचिव भनत्तू प्रजापति, कोषाध्यक्ष तुलसीदास राजपूत, ओ पी अवस्थी, नीतू राय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
प्रांताध्यक्ष सतीश शर्मा, महंत एनडी वैष्णव, अशोक प्रताप सिंह हरीश नामदेव सुभाष शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को कहा कि मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस आपके हक की लड़ाई के लिए सदा संकल्पित है।
लवकुश नगर इकाई का हुआ सम्मान
शिक्षकों के हित के लिए सदा संकल्पित रहने वाले कर्मचारी नेता जे पी खरे ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह एवं उनकी टीम का साल श्रीफल से प्रांताध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने माला पहनाकर सम्मान किया।
सागर के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र दीक्षित ने अतिथियों का साल श्रीफल से स्वागत कर ज्ञापन सौंपा। उपस्थिति अतिथियों शिक्षक शिक्षिकाओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।कार्य क्रम का संचालन महामंत्री श्री उमाशंकर त्रिपाठी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
महासुंदरकांड का होगा आयोजन, 500 क्विंटल हलवा प्रसादी का होगा वितरण
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हम सौभाग्य शाली हैं कि श्री राम मंदिर पुनर्निर्माण के हम सभी साक्षी बने। प्रथम वर्षगांठ पर बड़े बालाजी मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की जायेगी व मंदिर विद्युत रोशनी से जगमगायेगा। मंदिर समिति 22 जनवरी की संध्या 7 बजे महाआरती पश्चात् महासुन्दरकाण्ड का आयोजन ख्यातनाम भजन गायक राजू मस्ताना मंडली द्वारा किया जाएगा। तथा सायं 7 बजे से 500 क्विंटल हलवा प्रसादी का वितरण सभी भक्तों में किया जाएगा।
उक्त उत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह समिति के सदस्यगण विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी (ऊँ शांति), अनिल कियावत, चौथमल शर्मा, सज्जनलाल खमेसरा, नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, हेमन्त सुरा, शिवशंकर सोलंकी, कपिल सोलंकी, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर, वरदीचंद कुमावत, मुन्ना बैटरी, विनोद रूनवाल आदि ने सभी बालाजी भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
जारी पत्र के अनुसार श्री राजेश खिंची निवासी मंदसौर को जिला श्रम विभाग मंदसौर में विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। श्री खिची आगामी समय में जिला श्रम विभाग मंदसौर में होने वाली समस्त बैठकों में विधायक श्री विपिन जैन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे तथा जनहित के विषयों से यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करायें। श्री राजेश खिंची कांग्रेस संगठन की रीति नीति के अनुरूप श्रमिकों को उनका हक दिलाने का कार्य भी करेंगे तथा शासन की योजनाओं एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं हेतु जिला श्रम अधिकारी से समय-समय पर संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री राजेश खिंची वर्तमान में कांग्रेस के जनकूपुरा सेक्टर अध्यक्ष पद पर कार्यरत है तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव का दायित्व निभा चुके है।