मंदसौरमध्यप्रदेश

जिला राजपूत समाज ने मनाई महाराणा प्रताप की 457वीं पुण्यतिथि

महाराणा प्रताप ने अपने आत्मसम्मान के लिये सर्वस्व न्यौछावर किया

मंदसौर। हिंदुआ सूरज, वीर शिरोमणि, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप जी की 457 वी पुण्यतिथि  जिला राजपूत समाज संगठन मंदसौर द्वारा मनाई गई। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर समाजजनों द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।उ न्होंने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान को याद करते हुए आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने कि भावना पर प्रकाश डाला।
जिला राजपूत समाज संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रीतिपाल सिंह राणा ने भी महाराणा प्रताप  के जीवन पर सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि की उपाधि अलंकृत होकर आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान के अनूठे उदाहरण है उन्होंने कभी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और उनका पूरा जीवन संघर्ष की प्रेरणा हमें देता है।
जिला सचिव श्री दशरथसिंह चंद्रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराणा प्रताप सिर्फ राजपूत समाज के आदर्श नहीं होकर सर्व समाज के आदर्श थे। उन्होंने अपने जीवन में सर्वहारा वर्ग को साथ लेकर देश की रक्षा की जिसमें वे सफल भी रहे हैं।
प्रताप क्लब अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह चुंडावत राजा बना ने भी महाराणा प्रताप जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजपूत समाज ट्रस्ट अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह चौहान, ट्रस्ट सचिव श्री के के सिंह भाटी,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री धर्मपालसिंह देवड़ा,श्री राजेंद्रसिंह राणा,नगर सचिव श्री नेपालसिंह राणावत,श्री भूपेंद्र सिंह राठौर, भाजपा नेता श्री अजय सिंह चौहान, श्री राजकुमार सिंह देवड़ा, श्री रामपाल सिंह देवड़ा, श्री धन सिंह सिसोदिया, श्री मदन सिंह देवड़ा, श्री करण सिंह चंद्रावत, श्री विजय सिंह पुरावत, श्री निर्मल सिंह सिसोदिया, श्री ज्ञान सिंह राठौर  श्री गोपाल सिंह बना, श्री कुलदीप सिंह शक्तावत,एवं कई समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}