दलौदामंदसौर जिला
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया दलोदा मंडल के कचनारा में मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया दलोदा मंडल के कचनारा में मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं
कचनारा फ़्लैग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश दिक्षित दलोदा मण्डल अध्यक्ष विकास सुराणा ने कचनारा बूथ क्रमांक 274 पर ब्रजलाल आंजना के निवास पर मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कचनारा सरपंच हारून कुरैशी वरिष्ठ नेता फतेह सिंह आंजना नगरी नगर परिषद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड सुमित सैन हेमंत धनोतिया बूथ अध्यक्ष मनोहर लाल आंजना डाक्टर गौपाल चौहान पूर्व सरपंच धर्मेंद्र सिंह सोलंकी तेजसिंह सोलंकी शिवपाल सिंह राजावत शंकर आंजना कमालूद्दीन कुरैशी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।