पुलिस कप्तान ने दो एएसआई को किया लाईन हाजिर
पिपल्या जौधा (मानसिंह डॉंगी) मंदसौर पुलिस कप्तान ने क्षेत्र के जाने-माने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के तस्कर के साथ नाई आबादी थाना क्षेत्र के दो एएसआई सुनिल तोमर व जगदीश ठाकुर द्वारा बर्थडे पार्टी में शामिल होकर केक काटने को लेकर विडियो सोश्यल मिडिया में आने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया है पर इससे भी बड़ी बात यह है कि आखिर एसे ओर कितने पुलिस वाले हैं जो ईस तरह अपराधियों के साथ पार्टियों में शामिल होते हैं साथ ही पुलिस कप्तान को मामले कि जांच करवानी चाहिए जिससे साफ हो सके कि ईस बर्थडे पार्टी में ओर कोन पुलिस अधिकारी शामिल थे बताया जा रहा है कि उक्त पार्टी में नाहरगढ़ थाने के भी कुछ पुलिस कर्मी के शामिल होने कि चर्चा चल रही है जो जांच का विशय है।
पूर्व विधायक तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कार्यवाही पर एसपी अभिषेक आनंद के फैसले का स्वागत किया