रविवार को लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकानो ओर घरो के बाहर का अतिक्रमण हटाने का काम किया शुरू…
रविवार को लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकानो ओर घरो के बाहर का अतिक्रमण हटाने का काम किया शुरू…
सीतामऊ- प्रशासन की दो दिन की अतिक्रमण पर जोरदार कार्रवाई ओर सख्त चेतावनी के बाद आज रविवार को सीतामऊ में सड़क किनारे स्थित अधिकतर दुकानदार सुबह से ही अपने अपने दुकानो के बाहर बने टिन शेड ओर अनावश्क छपरे, सामान, इत्यादी को समेटने में लगे हुए हैं। SDM शिवानी गर्ग की सख्त चेतावनी का अतिक्रमणकारियो मे खोप देखने को मिल रहा। दो दिन में सीतामऊ लदुना चोराहा, सुवासरा रोड़, भोई रुंडी, खेड़ा चोराहा, तहसील कार्यालय, आदि जगह अतिक्रमण से मुक्त हो चुकी हैं, सड़के चौड़ी ओर सुंदर दिख रही है, ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलता दिख रहा हैं।
वाकई में ऐसी कार्रवाई सीतामउ में पहली बार देखने को मिली है । धीरे धीरे सीतामऊ नगर में बढ़ता अतिक्रमण नगर विकास के लिए अवरूद्ध बन रहा था। जिसे एक दबंग महिला अधिकारी के नेतृत्व में हटाना बहुत बड़ी बात है । इस कार्य मे पुलिस प्रशासन, सीतामऊ नगर परिषद के जागरुक जनप्रतिनिधी, सीएमओ एवं पूरी नगर परिषद की टीम की भूमिका सराहनीय है।