फलसावदिया परिवार द्वारा आयोजित शिविर संपन्न, 35 नेत्र रोगियो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हेतु चयन व 41 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान
फलसावदिया परिवार द्वारा आयोजित शिविर संपन्न, 35 नेत्र रोगियो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हेतु चयन व 41 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान
शामगढ़। भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी फलसावदीया एवं नारायणी बाई फलसावदिया परिवार द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविरमें 90 नेत्र रोगियों की जांच एवं रक्तदान शिविर में 41 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।
कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया चंद्रवंशी क्षत्रिय खाति समाज अध्यक्ष राजेंद्र खाती पटेल चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया डॉक्टर मुकेश चौहान पार्षद पंकज मुजावदीया शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया सहित शिविर प्रायोजक केसरीमल जी मोहनलाल जी प्रकाश चंद जी ने भारत माता स्वामी विवेकानंद जी एवं स्वर्गीय बासा एवम मासा के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
मक्सी से पधारे डॉ विजय पटेल ने सभी मरीजों की आंखों की जांच की और 35 मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों का चयन कर उन्हें मक्सी भेजा गया जहां ऑपरेशन दवा या चश्मा आदि निशुल्क प्रदान किए जाएंगे वही रक्तदान शिविर में 41रक्त वीरों ने अपने रक्त की आहुति दी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय से पधारे ललित परमार व रामगोपाल पाटीदार एवं उनकी टीम ने रक्त एकत्रित करने का कार्य किया
अतिथियों ने भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए फलसावदिया परिवार के द्वारा आयोजित रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर की सराहना की
इन्होंने किया रक्तदान-
सर्वप्रथम मध्य प्रदेश विद्युत मंडल शामगढ़ में कार्यरत लाइन इंस्पेक्टर रमेश खाती पटेल ने रक्तदान किया उसके अलावा डॉ अमित धनोतिया डॉक्टर मनीष दानगढ़ परिषद के प्रांत पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ आशीष मुजावदिया राजस्व पटवारी कृष्णकांत मालवीय ऑफशोर कंपनी के धीरज सिंह विशाल सिसोदिया पटेल परिवार से यशवंत पटेल प्रेम पटेल सार्थक पटेल नीलेश पटेल निर्मल पटेल योगेंद्र पटेल अभिषेक पटेल 41वा रक्तदान भारतीय रेल में कार्यरत TT अनिल बिंदनोटिया ने रक्तदान किया
कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार राकेश धनोतिया व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सराहनीय सहयोग किया।