योजनादलौदामंदसौर जिला

स्वामित्व योजना में ग्रामीणों को मिले पट्टे, ड्रोन सर्वे के डिजिटल नक्शा, खसरा के कार्य पूर्णता के बाद मिला अधिकार

अब लोन लेने में आसानी होगी, पड़ोसियों में लड़ाई झगड़ों में कमी आएगी 

भारत सरकार ने रेवेन्यू भुमी की तरह, आबादी के डिजिटल नक्शे खसरे उपलब्ध कराने के लिए कराया था, ड्रोन सर्वे

कुचड़ौद। गांव के रिकॉर्ड, मकानों के नक्शे, खसरे ऑनलाइन नहीं होने से कई बार विवाद की स्थितियां बनती थी। इसे लेकर पड़ोसियों एवं भाइयों में तकरार बढ़ जाती थी। मामले कोर्ट तक पहुंच जाते थे। वहां भी कई बार रिकॉर्ड सही नहीं होने से फैसले उलट चले जाते थे। वहीं बैंकों से लोन लेने में भी परेशानियां आती थी।

इन परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने ढाई वर्ष पूर्व, स्वामित्व योजना लागू की। जिसमें सभी गांवों का ड्रोन सर्वे किया गया था। इस योजना में ग्रामीणों को अब डिजिटल खसरे नक्शे मिलने लगेंगे।

स्वामित्व योजना में कुचड़ोद के ग्रामीणों को शनिवार को मकान के पट्टे प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायत परिसर में हुए कार्यक्रम में धुंधडका मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना से होने वाले लाभ की जानकारी ग्रामीणों को दी। बताया पहले मकान के नक्शे, खसरे, पट्टे नहीं होने से भाइयों एवं पड़ोसियों में मकान को लेकर विवाद की स्थिति बनती थी। इससे कई बार मामले थाने से बढ़कर कोर्ट तक चले जाते थे। अब इससे लड़ाई झगड़े कम होंगे। वहीं पहले गांव का रिकॉर्ड नहीं होने से लोन लेने सहित अन्य सुविधाएं होती। वह नहीं होगी।

पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना गया। स्वामित्व योजना कार्यक्रम में पहला पट्टा दिव्यांग देवचंद मारू एवं गांव के वृद्ध जनों को माला पहनाकर, स्वागत कर जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा महामंत्री गोपाल गुजरिया ने किया। आभार उपसरपंच बिहारी गोयल ने माना।

आबादी भू सर्वेक्षण स्वामित्व योजना डिजिटल कंप्यूटराइज्ड नक्शे, खसरे प्रमाण पत्र मिलने के बाद होने वाले लाभ

स्वामित्व योजना से ग्राम पंचायत के संपत्ति रजिस्टर तैयार हो जाएंगे। ग्राम पंचायत की स्थाई आय की व्यवस्था होगी।

ग्राम पंचायत को उसके क्षेत्राधिकार में संपत्ति धारण करने वालों की जानकारी से, समग्र आईडी, डाटा से अध्यतन रहने पर, ग्राम पंचायत विकास की योजना बनने में सुविधा होगी।

ग्राम पंचायत की शासकीय व सार्वजनिक संपत्ति की सीमा एवं क्षेत्रफल निश्चित होने से उसका रखरखाव किया जा सकेगा।

प्रत्येक संपत्ति की सीमांकन, क्षेत्रफल सुनिश्चित होने से ग्राम पंचायत में किसी संपत्ति के विवाद कम होंगे।

ग्राम वासियों के प्रत्येक संपत्ति धारक के संपत्ति को प्रमाण पत्र एवं भूमि स्वामित्व प्राप्त हो जाएगा।

शासकीय एवं सार्वजनिक उपयोग की संपत्तियों का संरक्षण होगा।

रास्ते, ग्राम पंचायत की खुली जगह, नाले, सरोवर इनकी सीमाएं निश्चित हो जाएगी। इससे इनका उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा।

संपत्ति का प्रमाण पत्र प्राप्त होने से मकान पर बैंक से कर्ज लेना आसान होगा।

आबादी क्षेत्रफल का भूमापन पूर्णतया पारदर्शी हो जाएगा। और हर एक संपत्ति धारक को उसका अधिकार एवं अभिलेख प्राप्त हो जाएगा।

स्वामित्व योजना प्रमाण पत्र कार्यक्रम के दौरान धुंधडका मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, उपाध्यक्ष पुष्कर दास बैरागी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम सिंह पंवार, सरपंच कारूलाल भील, उपसरपंच बिहारी गोयल, भाजपा नगर अध्यक्ष ईश्वर लाल मारू, निर्मल टेलर, सचिव प्रहलाद वर्मा, मौजा पटवारी राजेश मेहता, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}