समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जनवरी 2025 रविवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
सीतामऊ साहित्य महोत्सव के माध्यम से इतिहास और साहित्य को जोड़ा जाएगा
सीतामऊ साहित्य महोत्सव के संबंध में साहित्य प्रेमी, गीत प्रेमी, समाज सेवी, कला प्रेमी, शिक्षाविद इत्यादि की बैठक संपन्न
मंदसौर 18 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सीतामऊ साहित्य महोत्सव के संबंध में जिले के साहित्य प्रेमी, गीत प्रेमी, समाजसेवी, शिक्षाविद, प्रोफेसर, कला प्रेमी इत्यादि अलग-अलग क्षेत्र के विद्वानों की एक बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी से कहा कि सभी इस महोत्सव से जुड़े तथा इसको सफल बनाएं। इस महोत्सव के माध्यम से मंदसौर के साहित्य और इतिहास को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अब यह महोत्सव हर वर्ष होगा। यहा के इतिहास को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े। प्रयास किया गया है साहित्य और इतिहास को जोड़ने के साथ-साथ इससे जुड़ने वाले लोग अपने मनपसंद के कार्यक्रम भी इसमें जोड़ सकते हैं। सभी व्यक्ति अपने-अपने नजरिया सामने रखें। आप सभी के माध्यम से इस महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार हो और अन्य लोगों को भी इससे जोड़े। तीन दिवसीय आयोजन में खाना, परिवहन की समस्त व्यवस्था रहेगी। इस महोत्सव से जुड़ने के लिए निर्धारित शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके माध्यम से पंजीयन करवा कर महोत्सव से जुड़ सकते हैं।
================
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा खानपुरा से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
बैहपूर सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं नारायणगढ़ इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
मंदसौर 18 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे खानपुरा से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम, गौशाला, बेहपुर, चांदीखेडी, खजुरिया सारंग के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3 बजे नारायणगढ में 1 करोड़ 69 लाख से निर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन नारायणगढ़ का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम मंदसौर में करेंगे।
================
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया आज मंदसौर आएंगे
दलोदा से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
बैहपूर सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं नारायणगढ़ इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
मंदसौर 18 जनवरी 25/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 19 जनवरी को प्रातः झाबुआ से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 10:45 बजे दलोदा आगमन होगा एवं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:10 बजे संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम, गौशाला, बेहपुर, चांदीखेडी, खजुरिया सारंग के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1:45 बजे बेहपुर से मंदसौर सर्किट हाउस प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे मंदसौर सर्किट हाउस से नारायणगढ के लिये प्रस्थान करेंगे। नारायणगढ में 1 करोड़ 69 लाख से निर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन नारायणगढ़ का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंदसौर सर्किट हाउस के लिये प्रस्थान करेंगे।
तत्पश्चात शाम 5:30 बजे मंदसौर सर्किट हाउस से झाबुआ के लिये प्रस्थान करेंगे।
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन नारायणगढ़ का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री श्री मनसुख मांडविया, खेल और युवा कल्याण एवं सहकारिता विभाग मध्य शासन के मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा नारायणगढ़ इंडोर स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
==========
मंदसौर में दशपुर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन आज
म.प्र. व राजस्थान के 56 महिला व पुरुष पहलवान लेंगे भाग, 28 कुश्ती होगी
मन्दसौर। इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के तत्वावधान में मंदसौर में दशपुर दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पहली बार आज दिनांक 18 जनवरी, रविवार को किया जा रहा है। जिसमें पुरूष के साथ ही महिला पहलवान द्वारा भी अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि यह दशपुर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन संजय गांधी उद्यान में होगा जिसका शुभारंभ दोप. 3 बजे जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में पुरूषों की विभिन्न वजनो में 20 कुश्ती एवं महिलाओं की विभिन्न वजनों में 8 कुश्ती प्रतियोगिताएं होगी। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न अखाड़ों के 56 पहलवान भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पहलवानों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समस्त अखाड़ों के उस्ताद एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान भी किया जाएगा।
इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने नगर के कुश्ती प्रेमियों से प्रतियोगिता में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
===========
स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
मंदसौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत वर्चल कार्यक्रम ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया मे आयोजन किया हूआ। पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण किए हुआ। ओजित कार्यक्रम के पश्चात जन अभियान परिषद विकासखंड जिला मंदसौर सेक्टर डिगांल माली प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के कार्यक्रम समन्वय दिनेश सोलंकी द्वारा आदर्श ग्राम के सभी समिति के सदस्य और ग्रामवासियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई कार्यक्रम में जनपद सदस्य लालचंद गुर्जर, ग्राम पंचायत की सरपंच अंगूर वाला सूर्यवंशी, सचिव विनोद सिंह, सहायक सचिव संजय सेठिया एवं गांव के कई वरिष्ठ नागरिक आमजन मौजुद थे।
==========
स्वामित्व योजना ने लोगों को मकान का मालिकाना हक प्रदान किया : सांसद श्री गुप्ता
स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 889 ग्रामो के 2 लाख 22 हजार परिवारों को सम्पत्ती का प्रापॅटी कार्ड प्रदान किया
स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए
मंदसौर 18 जनवरी 25/ भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को किया गया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्तिथि में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी जिले से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रसारण सभी ग्राम पंचायत में किया गया जहां पर हितग्रहियों ने देखा और सुना। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने देश और मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के 50 हजार गांव में 65 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड भू अधिकार अभिलेखों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वितरण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात की। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिलाधिकारी, पत्रकार, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, मौजूद थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि स्वामित्व योजना ने लोगों को मालिकाना हक प्रदान किया है। जिसका अधिकार था, उस व्यक्ति को अब मालिक बनाया है। सभी लोग खेती किसानी करने वाले लोग हैं। खेती के साथ-साथ मकान का मालिकाना हक देने का काम सरकार ने किया। भारत की सरकार दुनिया की सबसे ताकतवर सरकार है और सरकार ने अनगिनत विकास के कार्य किए हैं। जिसकी बदौलत है कि आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों की सूची में शामिल है। पट्टा वितरण में अगर कोई त्रुटि हो तो सभी राजस्व अधिकारी तुरंत सुधार करें। मन्दसौर जिले में आज 2 लाख 22 हजार 65 परिवारों को आबादी क्षेत्र में उनकी सम्पत्ती का प्रापॅटी कार्ड प्रदान किया जा रहा है। उक्त संपति की कीमत 27514102178 (करोड में) है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिला है।
इस महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत मन्दसौर में 889 ग्रामो को सम्मिलित किया गया जिसमें मन्दसौर ग्रामीण में 116, मन्दसौर नगर में 39, सीतामऊ में 160, सुवासरा में 75, शामगढ में 93, गरोठ में 98] भानपुरा में 79 एवं मल्हारगढ में 169 ग्राम सम्मिलित है। इन ग्रामो में वर्ष 25 सितम्बर 2018 से पूर्व में निवासरत समस्त परिवारों को सम्पत्ती कार्ड दिया जा रहा है।
पूर्व विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि स्वामित्व योजना से मकान रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं। जो किसी ने नहीं सोचा वह सरकार ने सोचा है। शहरी क्षेत्र के लिए धारणाधिकार योजना और ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वामित्व योजना ने लोगों को मकान का हक दिया है। अब कोई भी व्यक्ति मकान से लोन ले सकता है। संपत्ति का क्रय विक्रय कर सकता है।
साथ ही “मेरी पंचायत मेरा एप” का प्रशिक्षण भी उक्त स्वामित्व योजना में सम्पत्ती कार्ड वितरण के दौरान किया गया। मंच से हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा भू अधिकार पत्र प्रदान किया गया। उसके पश्चात टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए गए। सभी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए गए।
============
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी तक होंगे स्वीकार
मंदसौर 18 जनवरी 25/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित 2024-25 में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मंदबुद्धि, अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने के लिए अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। विभाग द्वारा जारी नये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी अब योजना का लाभ लेने के लिये 24 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योजना के लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थी प्रवेशित संस्था प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड), आधार कार्ड, समग्र आईडी, पूर्व में पास की गई कक्षा की अंक-सूची और राशन कार्ड या आय-प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
==========
ब्राह्मण समाज की बैठक आज 19 को
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बहुचिकित्सा जांच एवं निदान शिविर जिला जेल परिसर में लगाया गया
अतिथियों द्वारा लॉयन्स क्लब गोल्ड के प्रयासों प्रशंसा की। जेल अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि लायंस क्लब गोल्ड द्वारा विभिन्न शिविरों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा के जो प्रयास किये जा रहे है वह सराहनीय है।
शिविर में चिकित्सा टीमो द्वारा निशुल्क सेवा दी जिसमें निरुद्ध बंदियों ,जेल प्रबंधन द्वारा लाभ लिया गया। शिविर के दौरान रोगियों को स्व नीलेश गर्ग की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयों का वितरण किया। शिविर में नेत्र रोग हेतु लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर की टीम ,शुगर एवं रक्तचाप हेतु अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम, दंत रोग हेतु डॉ कपिल जैन, डॉ प्रियांशी जैन, जिला टीबी विभाग ने अपनी सेवाएं दी । विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में लाभार्थियों ने अपने नेत्र, शुगर, रक्तचाप, दंत, टीबी सहित अन्य बीमारियों की जांच करवाई। जांच के दौरान चयनित मोतियाबिंद ग्रसित नागरिकों का श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन विजय पलोड़, लायन रितेश गर्ग, सचिव मनोज सेवानी, कोषाध्यक्ष लायन विनोद उकावत,समाजसेवी अनिल संगवानी, संजय जैन आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनोज सेवानी ने माना ।