नवोदय चयन परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुई
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर( संस्कार दर्शन संवाददाता )
पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट के प्राचार्य श्री शांति लाल तेली ने बताया कि सत्र 2025-26 हेतु 80 सीटों के लिए 18 जनवरी 2025 को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा रतलाम जिले के आलोट, बाजना और जावरा विकासखंड के विभिन्न 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक और सफलता पूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 2967 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2477 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 490 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
आलोट विकासखंड के 1065 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 964 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 101 अनुपस्थित रहे। बाजना विकासखंड के 1021 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 823 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 198 अनुपस्थित रहे। जावरा विकासखंड के 881 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 690 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 191 अनुपस्थित रहे।
इस परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्राचार्य श्री शांति लाल तेली, उपप्राचार्य सुचिता खुराना, जिला शिक्षा अधिकारी नामित सुधीर गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी आलोट, जावरा, बाजना, खंड शिक्षा अधिकारी आलोट, जावरा, बाजना और परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ और सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा के संचालन में सभी कर्मचारियों, केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों और कक्ष निरीक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न की।