ग्राम ढोढर को आदर्श ग्राम बनाने हेतु बैठक सम्पन्न
ग्राम ढोढर को आदर्श ग्राम बनाने हेतु बैठक सम्पन्न
पंकज बैरागी रिपोर्टर
सुवासरा (निप्र)मप्र जन अभियान परिषद की आदर्श ग्राम की संकल्पना को साकार करने हेतु विकास खण्ड सीतामऊ जिला मंदसौर के ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा के निर्देशन में चयनित नवांकुर श्री शिवम शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आदर्श ग्राम ढोढर में आदर्श ग्राम हेतु बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तंवर सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रस्फुटन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह द्वारा सभी का परिचय करवाकर आदर्श ग्राम की रूपरेखा से अवगत करवाया तत्पश्चात आदर्श ग्राम ढोढर जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, वाचनालय की स्थापना, नशा मुक्त, विवाद मुक्त हो एवं जैविक खेती पर विस्तार से चर्चा की गई जैविक खेती करने के लिए किसानो को प्रेरित किया गया। ग्राम के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वृक्षारोपण, प्रस्फुटन वाटिका, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार केंद्र, पलिथीन मुक्त आदि विषय पर बताया गया जिसमें ग्रामीण जनों की सहमति से जन सूचना केंद्र संस्कार केंद्र की स्थापना की जाएगी,उपस्थित सभी लोगों ने ग्राम ढोढर को आदर्श ग्राम बनाने हेतु संकल्प लिया।