![](https://sanskardarshan.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0069-780x470.jpg)
खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए 3 डंपर ओर 3 ट्रैक्टर जप्त
नीमच- कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा खनन माफिया के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। आज प्रातः 6 बजे से सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, सर्वेयर सुनील जाधव एवं होमगार्ड सैनिको द्वारा नीमच, जीरन, बघाना एवं मनासा क्षेत्र में कार्यवाही की गई।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान द्वारा बताया की नीमच शहर में रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक RJO9GE2329 तथा एक गिटटी का डम्पर क्रमांक RJ09GC5194 बघाना में तथा 2 ट्रेक्टर जीरन में जप्त किये गये। पश्चात शाम को पुनः खनिज विभाग द्वारा मनासा क्षेत्र की गई कार्यवाही मे चूरी से भरा डम्पर क्रमांक MP44ZC6050 तथा अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर जप्त किया गया जाकर मनासा थाने की अभिरक्षा में खडा किया। इस प्रकार आज प्रातः से लेकर शाम तक की गई कार्यवाही मे कुल 06 वाहनों को जप्त किया गया। इन सभी वाहनों के प्रकरणों को अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रेषित किया जावेगा।