***********************************************
नगर में अनेक स्थानों नगर वासियों ने पंडित जी और मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय का शाल श्रीफल भेट कर आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया


मल्हारगढ़।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित राजेश जी दीक्षित के जिला भाजपा अध्यक्ष बनने और आशीष जी विजयवर्गीय के मंडल अध्यक्ष बनने पर नगर में ढोल ढमाके बैंड बाजों और अतिशबाजी के साथ बस स्टैंड से ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया बस स्टैंड पर पंडित जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद बस स्टैंड पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, सरपंच संघ जनपद मल्हारगढ़, अजय गुर्जर मित्र मंडल खेर खेड़ा, भारतीय जनता पार्टी मंडल मल्हारगढ़, खाटू श्याम समिति,पोरवाल समाज, बांसुरी वाला, पिंकेश मादलिया, अग्रवाल केमिस्ट, अंबालाल कसोदनिया, निरंजन लाल भरत लाल गोयल परिवार, नगर परिषद उपाध्यक्ष और सभापति खुमान सिंह सोलंकी मित्र मंडल द्वारा पंडित राजेश दीक्षित और मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी को लडुओ से तोला गया, देवरा चौक में धनगर गायरी समाज जगदीश जी विजयवर्गीय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, शिव लाल जोशी मित्र मंडल, डॉ विजय राठौर मित्र मंडल, भगतराम राठौर परिवार, मदन लाल जी मुजावदिया, जिनेन्द्र कुमार किरोड़ीमल गोयल, विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी, चोमुखेश्वर महादेव मंदिर पर सभापति संगीता हरीश साहू परिवार, शरीफ खा मेव पूर्व अध्यक्ष दुग्ध समिति, राजेश शर्मा पंकज शर्मा मित्र मंडल, खारखंडिया परिवार द्वारा जाम फलो से जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को तोला गया, कच्छावा परिवार द्वारा ड्राई फ्रूट से तोला गया, ओमप्रकाश बैरागी विद्युत कंपनी ठेकेदार, बटवाल परिवार, महिला मित्र मंडल शनि चौक द्वारा पुष्प वर्षा कर पंडित जी मंडल अध्यक्ष आशीष जी का स्वागत किया गया।
सभी स्थानों पर जिला भाजपा अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर वासी और ग्रामीण क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।