समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 जनवरी 2025 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
एमपी टास मॉड्यूल अंतर्गत आवेदक से वंचित विद्यार्थियों के पुनः आवेदन की सुविधा
रतलाम 16 जनवरी 2025/ एमपी टास मॉड्यूल अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं उन्हें पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जनजातिकारी विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया की शैक्षणिक वर्ष सत्र 2022-23, 2023-24 के लिए एमपी टॉस पोर्टल पर आगामी 31 जनवरी तक तथा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आगामी 31 मार्च तक पुनः आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।
एमपी टास मॉडल अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023 24 तथा 2024-25 में एमपी ट्रांसपोर्ट पर अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु पात्र हैं और तकनीकी अथवा अन्य कारण से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना हेतु पोर्टल पर अप्लाई नहीं कर सकते हैं उनको पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है।
===================
घर पर पहुंचा आयुष्मान कार्ड
रतलाम 16 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महती योजना वय वंदन 70+ आयुष्मान भारत के तहत सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ नागरिको के घर-घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बना रहे है। इस क्रम में वरिष्ठ श्री कन्हैयालाल मौर्य उम्र 88 वर्ष का कार्ड स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री संदल राहौरी द्वारा घर पर जाकर बनाया गया। गुरूवार को उसकी प्रति वरिष्ठ समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री मनोहर पोरवाल एवं श्री हेमंत राहोरी ने घर पहुंचकर उपलब्ध कराई।
===============
नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 एवं 18 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित
रतलाम 16 जनवरी 2025/ जिले में तापमान में गिरावट के दृष्टिगत शीत ऋतु में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा हेतु कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आदेश जारी कर जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 तथा 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
================
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 17 जनवरी को आयोजित होने वाले शिविर
रतलाम 15 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 17 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 17 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत पिपलौदा में भोरपुर ग्राम पंचायत भवन तथा मचुन ग्राम पंचायत भवन जनपद पंचायत सैलाना में बायडी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत आलोट में निपनिया लीला ग्राम पंचायत भवन, तालोद ग्राम पंचायत भवन तथा बरसी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में सेवरिया ग्राम पंचायत भवन, कलमोड़ा पंचायत भवन, बदनारा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं।
================
आजीविका मिशन से जुड़कर हमारी जिंदगी में आया है सकारात्मक बदलाव
कुसुम निनामा बनी है आत्मनिर्भर
रतलाम 16 जनवरी 2025/ ग्रामीण आजीविका मिशन हमारी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है। पहले मेरे पास पैसे नहीं रहते थे अब मेरे पास पैसे होते हैं। यह कहना है रतलाम के समीप धौसवास गांव की रहने वाली कुसुम निनामा का। कुसुम निनामा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन गई है। किराने की दुकान का संचालन करते हुए अपने घर के लिए मजबूत आर्थिक आधार बन गई है।
कुसुम 2019 में महिला शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी जो ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा ग्राम धौसवास में गठित किया गया था जिसमें 10 महिलाएं सम्मिलित हैं। कुसुम का कहना है कि समूह से जोड़कर छोटी-छोटी बचत करना शुरू की गई। पति भी मजदूरी करते थे और कुसुम भी मजदूरी करती थी। घर के आर्थिक हालत बहुत खराब थे। समूह में शामिल होकर छोटी-छोटी बचत शुरू की मिशन अंतर्गत रिवाल्विंग फंड से 1000 रूपए मिले, उसके बाद 5000 रूपए का ऋण प्राप्त हुआ। कुछ अपने घर पर सिलाई करके पैसे जमा किए, सभी राशि से घर पर किराने की दुकान खोली। मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से दुकान का संचालन प्रारंभ किया। आज कुसुम की दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए का किराने का सामान भरा हुआ है, उसको प्रतिमा 10 से 12 हजार रूपए आमदनी प्राप्त होती है। कुसुम का कहना है कि पहले तो पास में 1 रूपए भी नहीं होता था लेकिन अब 8 से 10 हजार रूपए सदा उसके पास रहते हैं। उसके पति मिस्त्री का काम करते हैं, दोनों पति-पत्नी की आय से घर के हालात खुशहाल हो गए हैं। घर में जरूर की सारी वस्तुएं अब उपलब्ध है, बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अपने परिवार की खुशी का श्रेय कुसुम शासन के ग्रामीण आजीविका मिशन को देती है। वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती है।
===============
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 20 जनवरी से प्रारंभ होंगे
रतलाम 16 जनवरी 2025/ रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया आगामी 20 जनवरी से प्रारंभ होगी जो 31 मार्च तक चलेगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सरल बनाया गया है, किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे एमपी किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
पंजीयन की नि:शुल्क की व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र तथा सहकारी समितियां तथा सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा सकेंगे। पंजीयन की व्यवस्था के अंतर्गत एमपी ऑनलाइन की ओर कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन कराए जा सकते हैं। किसान पंजीयन के समय बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी उपलब्ध कराना होगी। जन धन, अक्रियाशील संयुक्त बैंक खाता एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाता पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।
किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें क्योंकि किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के भू अभिलेख के खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलन आधार कार्ड में दर्ज नाम से होने पर पंजीयन होगा। सिकमी बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केनदो पर किया जाएगा।
किसान गिरदावरी में दर्ज भूमि के रकबे, बोई गई फसल एवं फसल की किस्म से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान द्वारा भूमि बोई गई फसल एवं फसल की किस्म में संशोधन के लिए गिरदावरी में दावा, आपत्ति करनी होगी। गिरदावरी में बोई गई फसल रकबे एवं फसल की किस्म में किसी भी प्रकार का संशोधन करने पर किसान पंजीयन में तदअनुसार स्वत: संशोधन हो जाएगा जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से एनआईसी द्वारा प्रेषित की जाएगी।
================
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने किया महाविद्यालय का भ्रमण
रतलाम 16 जनवरी 2025/ महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलैंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एल. बड़गोत्या से भेंट की, पश्चात प्रशासकीय भवन का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने डाटा साइंस विभाग में जाकर डाटा साइंस विभाग की बारीकियों को जाना। क्रीड़ा विभाग के भ्रमण के दौरान डॉ. रूपेंद्र फरस्वाण ने क्रीड़ा विभाग में खेल गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। विद्यार्थियों ने ज्ञान भवन एवंकंप्यूटर विभाग का भ्रमण किया जहां कंप्यूटर साइंस के बारे में प्रो.नितेश पाठक एवं राहुल भंडारी द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।
भौतिक विभाग व रसायन विभाग के भ्रमण में प्रो. एल.एस. चोंगड़ द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया तथा ई लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राणी शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों ने प्रो. अनीस मोहम्मद से प्राणी शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। वनस्पति शास्त्र विभाग, माइक्रोबायोलॉजी का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रतलाम महाविद्यालय के प्रो. अभिजीत बिश्नोई एवं डॉ. दिलीप सिंह पंवार विद्यार्थियों के साथ सभी विभागों में उपस्थित रहे।
==============