मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 जनवरी 2025 शनिवार

 

 

 

===============

एनसीआईबी मप्र की टीम ने की राज्यपाल से मुलाकात, मंदसौर के राजेश सुराणा भी शामिल रहें दल में

मंदसौर। विगत 13 जनवरी को टीम एनसीआईबी मध्यप्रदेश ने राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन श्री मंगुभाई पटेल से राज भवन भोपाल में सौजन्य मुलाकात की, महामहिम राज्यपाल से पुर्व निर्धारित समय लेकर टीम एनसीआईबी मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राज्य निदेशक श्री राजेश सोनी (भोपाल), संयुक्त राज्य निदेशक श्री राहुल यादव (मुरैना), संयुक्त राज्य निदेशक श्री विनित सोनी (सागर), संयुक्त राज्य निदेशक श्री आंनद अग्रवाल (सतना) ने भी सहभागिता की। टीम एनसीआईबी मध्यप्रदेश के राज्य निदेशक श्री राजेश सुराणा ने महामहिम राज्यपाल का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन करते हुए प्रतिक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया साथ ही एनसीआईबी मध्यप्रदेश द्वारा देश एवं समाज हित में की जा रही गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी महामहिम को प्रस्तुत की। महामहिम से विस्तृत चर्चा में राज्य निदेशक एनसीआईबी मध्यप्रदेश श्री राजेश सुराणा द्वारा एनसीआईबी संगठन एवं संगठन के द्वारा किए जा रही गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया इस पर महामहिम राज्यपाल ने बढ़ते हुए सायबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की साथ ही एनसीआईबी मध्यप्रदेश द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए जा रहे सायबर क्राईम अवेयरनेस प्रोग्राम एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा की साथ ही प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

================

अनुयोग हॉस्पिटल में डायग्नोसिस्ट सेंटर और ब्लड बैंक की शुरूआत
कई लोग हो रहे लाभान्वित
मंदसौर। तीन साल से चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की सेवा के लिए तत्पर अनुयोग हॉस्पिटल की टीम ने एक और सौगात जनता को दी है। विगत दिनों पपू उपाध्याय प्रवचर डॉ गौतम मुनिजी मसा प्रथम की प्रेरणों से गुरु गौतम मुनि जैन डायग्नोसिस्ट सेंटर एवं ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजी अरविंद कुमार होमगार्ड मौजूद थे।
विशेष अतिथि के रूप में रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह, मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक, विपीन जैन और नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में अतिथियों और अन्य मेहमानों द्वारा ब्लड बैंक यूनिट और डायग्नोसिस्ट सेंटर का अवलोकन किया। हॉस्पिटल की उपलब्धियों के संबंध में अनुयोग हॉस्पिटल की टीम ने जानकारी भी दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि अब अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा दी गई इस सौगात से अंचल के लोगो का खासा लाभ मिलेगा।

==============

प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आया

सीतामऊ । नगर में आज प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आया। श्री राम विद्यालय से अस्पताल एरिए तक अतिक्रमण हटाया गया जिसमें आज सीतामऊ प्रशासन के द्वारा खुल कर करवाही की सीतामऊ में अतिक्रमण को लेकर काफी दिनों से लोगों में रोष देखने को मिल रहा था खास कर लदुना चौराहे की स्थिति काफी खराब हालत में अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग काफी सख्ती से करवाही को करते हुए नजर आई। वही सीतामऊ नगर की जनता के चेहरों पर खुशी नजर आई कई समय से हो रही थी भरी परेशानी वही प्रशासन को समय समय पर इस प्रकार की करवाही करना होगी।

============

 15 दिवस में बकाया कर जमा नहीं होने पर नाम सार्वजनिक होंगे

मंदसौर:- मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंदसौर नगरपालिका परिषद क्षेत्र के करदाताओं के द्वारा समय पर संपत्तिकर व जलकर की राशि जमा नहीं की जा रही है नगर पालिका आग्रह करती है कि मंदसौर नगर के ऐसे बकाया करदाता जिन्होंने लंबे समय से अपनी संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि जमा नहीं की है तथा उनके 10000 से अधिक राशि बकाया है उन करदाताओं के नाम फ्लेक्स लगाकर सार्वजनिक किए जाएंगे इसलिए सभी करदाता सूचित हो और अपने बकाया जलकर एवं संपत्तिकर की राशि 15 दिवस में जमा कराये ! 15 दिवस में राशी नगरपालिका कार्यालय में जमा नहीं होने पर नगर पालिका परिषद द्वारा बकाया करदाताओं के नाम फ्लेक्स लगाकर सार्वजनिक करेगी।

============

18 को निकलेगा श्री सकल पंच कचेलिया तेली (राठौर) समाज का विशाल चल समारोह एवं कलश यात्रा
कल 19 जनवरी को होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

मन्दसौर।  श्री सकल पंच कचेलिया तेली (राठौर) समाज मंदसौर के तत्वावधान में भगवान श्री चारभुजानाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य पांच दिवसीय आयोजन 15 से 19 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। जिसके तहत आज 18 जनवरी को विशाल चल समारोह एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं कल 19 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सकल पंच कचेलिया तेली (राठौर) समाज मंदसौर के  ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार राठौर एवं समाज जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर ने बताया कि भगवान श्री चारभुजानाथ मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के तहत आज 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे बालाजी मंदिर प्रांगण कालाखेत मंदसौर से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। बैण्ड बाजों व ढोल धमाकों के साथ इस चल समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहेगे। तथा समाज की 451 मातृशक्ति कलश धारण कर चल समारोह की शोभा बढ़ायेगी। यह चल समारोह कालाखेत, मंदसौर नमकीन रोड़, बस स्टेण्ड बालाजी से भारत माता चौराहा, सदर बाजार, घण्टाघर, धानमण्डी होते हुए पंच कचेलिया राठौर तेली समाज धर्मशाला पहुंचेगा। चल समारोह मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। आज सायं 7 बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित जिसमें जगदीशजी वैष्णव के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कल 19 जनवरी को प्रातः 11.20 से 11.50 तक अभिजीत मुहूर्त में भगवान चारभुजानाथ की प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा पंडित श्री उमेश जी जोशी के सानिध्य में होगी। साथ ही 15 जनवरी से चल रहे पंच कुंडीय महायज्ञ हेमाद्री संकल्प का समापन भी होगा।
श्री सकल पंच कचेलिया तेली (राठौर) समाज मंदसौर के पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उक्त जानकारी समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर ने दी।

========

कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स पूर्ण कर लौटने पर बच्चों को प्रमाण पत्र व बैच लगाकर सम्मान किया

मंदसौर के नन्हे पर्वतारोहियों ने राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर कोर्स के दौरान 6 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

मंदसौर 17 जनवरी 25/ राष्ट्रीय स्तरीय माउंटेनियरिंग एडवेंचर कोर्स हिमालय पर्वतारोहण, संस्थान दार्जिलिंग, भारत सरकार के द्वारा यह कोर्स आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारतवर्ष से 70 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर जिले के सेंट थॉमस सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के 18 छात्र सैनिक ने मध्यप्रदेश के नेतृत्व में कोर्स पूर्ण कर मंदसौर लौटने पर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं बैच लगाकर सम्मान किया गया। सभी छात्रों को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन की पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं कोर्स के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी ली। ट्रैकिंग करना और माउंटेनियरिंग करने से बच्चों में नई ऊर्जा प्राप्त होती है। इससे फिजिकल फिटनेस बनी रहती है। सभी बच्चों को वर्कआउट करना चाहिए, और ग्राउंड से जुड़े रहना चाहिए।

मंदसौर नन्हे मुन्ने पर्वतारोही में से पहले माउंट एवरेस्ट पर जाने वाला व्यक्ति जो भी हो इन्हीं बच्चों में से हो जो माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे और मंदसौर के साथ-साथ प्रदेश का नाम और देश का नाम रोशन करें।

23 दिसंबर को हिमालय पर्वत संस्थान से प्रधानाचार्य कर्नल श्री रजनीश जोशी के नेतृत्व में यह ग्रुप संदकपुर चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए निकला यह ग्रुप प्रतिदिन 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर नेपाल देश के इलम जिले में जोबारी और कल्पोखरी गांव में होते हुए यह पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी जिसकी हाइट लगभग 12000 फीट से अधिक है, जिस पर सभी प्रतिभागियों ने सुबह 7:00 बजे पैदल यात्रा शुरू कर शाम 4:00 बजे सड़क को पहुंचकर तिरंगा लहराया। यह सभी पर्वतारोही छात्र सैनिक माउंटेनियर एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया, स्काउट अधिकारी ललित परमार के नेतृत्व में यह दार्जिलिंग में तीसरी बार कोर्स संपन्न हुआ है। मंदसौर की इस उपलब्धि पर 5 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश, विद्यालय प्राचार्य सिस्टर अभया, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

==================

कल्ब में संरचनात्मक और संगठमात्मक कार्य किए जाएँगे – कलेक्टर श्रीमती गर्ग

कल्ब में मासिक गतिविधियों के लिए “इवेंट कलेंडर” बनाए

मंदसौर 17 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने युवराज कल्ब के सदस्यों के साथ कल्ब में बैठक कर कल्ब की व्यवस्थाओं को ले कर चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, निर्मित दुकानों की जाँच और मूल्यांकन उपरांत नीलामी की प्रक्रिया की जाये। कल्ब के संचालन के किए संगठनात्मक सुधार के लिए कार्यवाही शुरू की जाये। कल्ब में मासिक गतिविधियों हो, इसके लिए “इवेंट कलेंडर” बनाए। कल्ब में संचालित खेल गतिविधियों की प्रतियोगिता की तैयारी करें और अवगत करवाएं।

================

टीबी मुक्त निक्षय शिविर का आयोजन ग्राम सोनी एवं ऐरा में हुआ

मंदसौर 17 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर व निक्षय शिविर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम सोनी एवं ऐरा में भ्रमण किया गया। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के श्री जगदीश खींची द्वारा टीवी के बारे में जागरूक किया और उन्‍होंने बताया कि टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण होते है। चलने में सांस भर आना, लगातार खांसी चलना, भूख नहीं लगाना, वजन कम होना, रात को पसीना आना, रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। ग्राम वासियों से उन्‍होंने कहा कि हमारे द्वारा नि: शुल्‍क एक्‍सरे किया जा रहा, आप सभी को अपना एक्‍सरे करावाना जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग का लक्ष्य है की कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहें और 70 वर्ष के सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना हैं। निक्षय शिविर में गांव के कई गणमान्य नागरिक और गांव के सरपंच श्रीमती संतोष बाई मेघवाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. श्री जितेंद्र पाटीदार, एक्सरे टेक्निशियन श्री महेश सिंगाडिया, डॉ. सीताराम गौड़ और श्री अनिल शर्मा, आशा सहयोगिनी कविता बैरागी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।

=============

स्वामित्व योजना ने पट्टा देकर घर का मालिक बना दिया

मंदसौर 17 जनवरी 24/ मंदसौर जिले के ग्राम नालछा माता की रहने वाली संतोष बाई पति सत्यनारायण मकान का पट्टा प्राप्त करके बहुत खुश है। वे सरकार की सराहना करते हुए थकती नहीं है। संतोष बाई कहती है कि, सरकार ने बहुत ही अच्छा और गरीब के कल्याण का काम किया है। स्वामित्व योजना के माध्यम से मुझे घर का पट्टा मिला है। एक समय था जब हमारे पास पट्टा नहीं था। जिससे हमको मकान पर कोई लोन भी नहीं मिलता था। यहां तक कि हम मकान के होते हुए भी मकान के मालिक नहीं थे। लेकिन सरकार ने हम जैसे गरीबों की चिंता की है और हमको पट्टा दिया है। पट्टा देकर सरकार ने हमको मलिक बना दिया है। इनका पट्टा नंबर तीन है, संतोष बाई मकान का पट्टा प्राप्त करके बहुत खुश हैं और उनका पूरा परिवार बहुत खुश हैं।

=================

पीएम आवास में मकान दिया फिर मकान का पट्टा देकर सरकार ने पिता की तरफ फर्ज निभाया : कलाबाई

मंदसौर 17 जनवरी 24/ मंदसौर जिले के ग्राम नालछा माता की रहने वाली कलाबाई पीएम आवास प्राप्त करके बहुत खुश हैं। कलाबाई कहती है कि एक समय था जब हमारे पास मकान नहीं था। बारिश के समय में घर के अंदर पानी टपकता था। रात भर अच्छे सो नहीं पाते थे, लेकिन सरकार ने हम जैसे गरीबों की सुनी और हमको प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया। आवास के साथ-साथ हमको मकान का मालिकाना हक भी दिया और अब सरकार हमको मकान का पट्टा भी दे रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे एक पिता अपने बेटे के लिए जो फर्ज अदा करता है वह फर्ज सरकार अदा कर रही हैं। पट्टे से हम मकान के मालिक बन गए हैं। अब मकान पर हम लोन भी ले सकते हैं। पट्टा प्राप्त करना बहुत कठिन काम था, लेकिन सरकार ने पट्टा देकर कठिन काम को बहुत सरल कर दिया। सरकार ने हमको और भी बहुत सारी योजना का लाभ दिया है। जिससे हम गरीबों को मदद मिल रही हैं। ऐसी सरकार को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

=================

केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वामित्व योजना के तहत मन्दसौर में आबादी क्षेत्र में निवासरत परिवारो को अब “स्वत्वाधिकार” प्राप्त होगा

मंदसौर 17 जनवरी 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि, शासन की इस महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत मन्दसौर में 889 ग्रामो को सम्मलित किया गया जिसमें मन्दसौर ग्रामीण में 116, मन्दसौर नगर में 39, सीतामऊ में 160, सुवासरा में 75, शामगढ में 93, गरोठ में 98 भानपुरा में 79 एवं मल्हारगढ में 169 ग्राम सम्मलित है। इन ग्रामो में वर्ष 25 सितम्बर 2018 से पूर्व में निवासरत समस्त परिवारों को सम्पत्ती कार्ड दिया जा रहा है।

पात्र परिवारों की संख्या मन्दसौर जिले में 2,22,065 (दो लाख बाईस हजार पैसठ) है जिन्हे आबादी क्षेत्र में उनकी सम्पत्ती का प्रापॅटी कार्ड 18 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति एवं मन्दसौर क्षेत्र के लोकसभा सासंद श्री सुधीर गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में प्रदान किया जावेगा।

स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे महू नीमच रोड मन्दसौर में आयोजित होना है।

इसके अतिरिक्त भी प्रत्येक विकासखण्ड व जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी दिनांक 18/01/2025 को यह सम्पत्ती कार्ड का वितरण एक साथ रखा जावेगा। साथ ही “मेरी पंचायत मेरा एप” का प्रशिक्षण भी उक्त स्वामित्व योजना में सम्पत्ती कार्ड वितरण के दौरान किया जावेगा। जहां 2,22,065 (दो लाख बाईस हजार पैसठ) परिवार लांभाविंत जो कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार राशि रुपये 27514102178 (करोड में) की सम्पत्ती का हित लाभ भी हितग्राहियों को वितरण किया जावेगा।

=================

स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्तिथि में होगा कार्यक्रम का आयोजन

मंदसौर 17 जनवरी 25/ भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्तिथि में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री सिवनी जिले से कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री देश और मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के 49,475 गांव में 58 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण करेंगे। साथ-साथ जिले के 1 लाख से अधिक भू अधिकार अभिलेखों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

=================

स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण

मंदसौर । भारत स्काउट गाइड जिला मंदसौर के तत्वाधान में पूरे जिले में द्वितीय सोपान का आयोजन किया गया । जिसका समापन कार्यक्रम 17 जनवरी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी, विशेष अतिथि डॉ. आशीष  खिमेसरा मंदसौर, डॉ. विजय राठौर मल्हारगढ़ जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, वरिष्ठ लेखपाल राकेश पुरोहित उपस्थित थे। अध्यक्षता विकासखंड आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आनंद डाबर ने की। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती ज्योत्सना शर्मा शिविर संचालक चंद्रसेन गोराना, सहायक शिविर संचालक मांगीलाल गौड़, मोहम्मद उमर शेख,  इफ्तिखार खान, क्वार्टर मास्टर मोहनलाल सिंधी अकेला आदि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत शिविर के प्रभारी द्वारा किया गया। अतिथियों ने द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर के पश्चात राज्यपाल पुरस्कार में  भाग लेने का आह्वान किया एवं सभी स्काउट गाइड से अनुशासन और सेवा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनके प्रमाण पत्र और विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भानपुरा विकासखंड स्काउट प्रभारी हरीश नामदेव और मजहर अली ने प्रमाण और मेडल प्राप्त किए। गरोठ के मेडल और प्रमाण पत्र पितर भूरिया ने प्राप्त किये सीतामऊ के प्रमाण पत्र और मेडल शैलेंद्र सिंह पवार ने प्राप्त किया मल्हारगढ़ के प्रमाण पत्र सुखदेव बोरीवाल ने प्राप्त किए। मंदसौर के प्रमाण पत्र मोहम्मद उमर शेख की टीम ने प्राप्त किए । द्वितीय सोपान शिविर की रिपोर्ट रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन इत्तेखार खान ने किया। आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने किया।
=============
आर्दश ग्राम पिपलिया कराड़िया की चौपाल पर बैठक संपन्न
संस्कार केंद्र, नशा मुक्ति, वाचनालय, विवाद मुक्त ग्राम बने
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के अनुसार आर्दश ग्राम की कार्य योजना पर जन अभियान परिषद विकास खण्ड ,जिला मंदसौर से चयनित नवाकुवंर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था द्वारा आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में 16 जनवरी गुरूवार स्थान प्राथमिक स्कूल में आदर्श ग्राम हेतु बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सहायक, सचिव ,शिकक्ष उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दिनेश सौलंकी द्वारा किया गया सभी का परिचय करवाया गया। आदर्श ग्राम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया उसके बाद सौलंकी द्वारा आदर्श ग्राम में संस्कार केंद्र, वाचनालय, नशा मुक्ति, विवाद मुक्त होना चाहिए किसानों से जैविक कृषि पर विस्तार से चर्चा की गई जैविकृषि करने के लिए किसानो को प्रेरित किया गया । ग्राम के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वृक्षारोपण, प्रस्फुटन वाटिका, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार केंद्र, पलिथीन मुक्त आदि विषय पर बताया गया जिसमें ग्रामीण जनों की सहमति से संस्कार केंद्र प्रत्येक सप्ताह रविवार को लगाया जाएगा स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रस्फुटन समिति के श्री कुलदीप सिंह द्वारा ली गई जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि व मांगीलाल जी पाटीदार राहुल ,धीरज शर्मा ,जितेन्द सिह सिसौदिया , बालाराम पाटीदार,गोपल बागरी,गणपत पाटीदार गोकुल सिंह ,एवं सभी प्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}