गणेश जन्मोत्सव में भक्तिमय आयोजन कि छटा बिखेरी पूरा नगर हुआ भक्तिमय

गणेश जन्मोत्सव में भक्तिमय आयोजन कि छटा बिखेरी पूरा नगर हुआ भक्तिमय

वहीं नगर में घरों गली मोहल्लों के साथ नगर के प्रसिद्ध स्थल राधा बावड़ी हनुमान मंदिर इंदु बाल उद्यान छोटा गणपति महादेव मार्केट गली, शिवाजी चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, सनसिटी कॉलोनी कोटेश्वर कॉलोनी खाती मोहल्ला भोई मोहल्ला नगर के मुख्य बाजार सदर बाजार लौहारी चौक आदि चौक चौराहे प्रमुख स्थानों पर बिराजे गणराजा के दर्शन करने भक्तिमय आयोजनों बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर महा आरतीयों का धर्म लाभ प्राप्त करते हुए प्रतिदिन पंडाल मे पर देखने को मिल रहे हैं।
गणेशोत्सव के सातवें दिन बुधवार आज एकादशी ग्यारस पर नगर के अनेक स्थान पर महा आरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिकों के आवागमन से बाजार में रौनक देखने को मिली। दस दिवसीय गणेश जी के जन्मोत्सव में भक्तिमय आयोजन कि छटा बिखेरी हुई दिखाई दी।