मंदसौरमध्यप्रदेशसम्मान

ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा मंदसौर पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया

[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मंदसौर व्यापारी सूरज गुप्ता के साथ ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार 11 मोबाइल, 38 सिम  30 एटीएम, 14 बैंक पासबुक आरोपियों से जप्त 

 

मंदसौर- पुलिस महानिदेशक  भोपाल द्वारा विगत दिवस मंदसौर निवासी व्यापारी सूरज गुप्ता के साथ टाटा कंपनी की जुडियो आउटलेट फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर हुई 38,67,710/- रूपये की ठगी के आरोपियों की सफलतापूर्वक गिरफ्तारी करने पर मंदसौर पुलिस टीम को किया गया 50 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह को भी प्रदाय किया गया प्रशंसा पत्र।

मंदसौर पुलिस द्वारा विगत दिवस 22.12.2024 को फरियादी सूरज गुप्ता निवासी मंदसौर द्वारा टाटा कंपनी की जुडियो आउटलेट फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर अज्ञात सायबर ठगों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फरियादी से कुल 38,67,710/- रूपये की राशि धोखे से वसूल कर ली गई थी उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 589/24, धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसमें अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर, अन्य राज्य बिहार एवं पश्चिम बंगाल अज्ञात सायबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम खाना की गई। उक्त टीम द्वारा विशेष प्रयास कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 23,31.400/- रूपये, 11 मोबाइल फोन, 38 मोबाइल सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड तथा 14 बैंक पासबुक आरोपियों से जप्त की गई थी। जिसमें पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा मंदसौर पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया गया जिनमें मंदसौर पुलिस टीम के निम्न अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

पुरस्कृत किए गए अधिकारी/कर्मचारी के नाम एवं पदस्थापना -कार्य. निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली जिला मंदसौर, उ.नि अभिषेक बौरासी जिला मंदसौर,उ.नि विनय बुंदेला जिला मंदसौर,उ.नि. मूलचंद धाकड़ जिला मंदसौर, कार्य० उ.नि. संजय प्रताप सिंह जिला मंदसौर, कार्य० प्रआर. 639 आशीष बैरागी जिला मंदसौर, कार्य० प्रआर 173 हरीश यादव जिला मंदसौर, कार्य० प्रआर 116 रमीज राजा जिला मंदसौर, आरक्षक 467 मनीष बघेल जिला मंदसौर,आरक्षक 765 गौरव सिकरवार जिला मंदसौर, आरक्षक 463 हरीश राठौर जिला मंदसौर, आरक्षक 181 दीपक मीणा जिला मंदसौर, म०आर० 638 शानु राठौर जिला मंदसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}