सीतामऊ में सड़क किनारे लगी अवैध घुमटियो पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती….

बुल्डोजर लेकर अतिक्रमण हटाने निकली सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग
सीतामऊ- नगर की सड़कें एवं चौराहे अवैध अतिक्रमण से घिरे हुए हैं, सड़क किनारे फैले अतिक्रमण के कारण नगर में आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोग काफ़ी परेशान हे। जिसकी शिकायतों के चलते जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने सड़क किनारे रखी गई अवैध घुमटियो पर सख़्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
शुक्रवार सुबह 09 बजे एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, सीएमओ जीवन रॉय माथुर, तहसीलदार प्रतिमा भाभर, चौकी प्रभारी शुभम व्यास, कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस बल के साथ श्री राम विद्यालय के सामने मन्दसौर रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुँचे। जहां सड़क किनारे रखी घुमटियो, हाथ ठेला गाडियो ओर तंबू लगाकर किये गए अतिक्रमण को हटाया गया। जिसके बाद एसडीएम शिवानी गर्ग पैदल ही दल बल के साथ दुकानदारो को समझाइश देते हुए लदुना चोराहा पहुँची जहा भी बड़ी संख्या में दुकानदारो द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया, साथ ही महाराणा प्रताप सर्कल के आसपास लगे स्ट्रीट फूड थैले वालो को हटाकर हॉस्पिटल के नीचे गार्डन वाले रोड पर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हॉस्पिटल रोड पर भी अवैध घुमटि ओर दुकानो के बाहर किया गया अतिक्रमण हटाया हे।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के बाद नगर स्वच्छ और साफ तो दिखेगा ही साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी लोगो को निजात मिलेगी।
एसडीएम श्री मति गर्ग ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।