प्रस्तावित पोरवाल समाज के लिए भूमि पर बाउंड्रीवाल को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर उपस्थित हुए
==============
नीमच -नगर पालिका परिषद से प्रस्तावित 14 /4 विकास नगर दुर्गा वाटिका के पास पोरवाल समाज की भूमि आवंटन पर बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर 181 पर की गई शिकायत के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय 1:00 बजे बुलाया गया था लेकिन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोई उचित आश्वासन नहीं देने से वापस चले आए शिकायतकर्ता नरेंद्र पोरवाल पालसोडा वाला एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल भी उपस्थित थे
पोरवाल ने बताया कि लगातार 1 वर्ष से नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बाउंड्री वालों का निर्माण वर्क आर्डर देने के बाद भी नहीं कराया जाने से समाज जनों में भारी आक्रोश हैएक सप्ताह के भीतर अगर बाउंड्री वॉल निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो पोरवाल समाज नगर पालिका में धरना आंदोलन करेगा
जिनकी समय जिम्मेवारी नगर पालिका अधिकारी की होगीदुर्गा वाटिका के नाम से भूमि अपरों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको तत्काल हटाया जाए एवं पोरवाल समाज के लिए आवंटित भूमि विचार दिन वल्लभ भवन भोपाल में है
जब आवंटित होगी तब हम रजिस्ट्री करा कर विधिवत रूप से अपने अधिपत्य में लेंगे जब तक नगर पालिका बाउंड्री वॉल बनाकर अपने कब्जे में लेवे।