भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती जो हम होने नहीं देंगे, वर्तमान में प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार – जीतू पटवारी

==============
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने ली जिले में ली जिला कांग्रेस के सारे ब्लाकों की बैठक
मंदसौर – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को मंदसौर जिले के दौरे पर रहे जहां चारों विधानसभा मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा की यह श्री पटवारी का यह दौरा मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 जनवरी से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत राष्ट्रीय पदयात्रा प्रारंभ करेगी । इस पदयात्रा मैं अधिक से अधिक कार्यकर्ता महू पहुंचे इसको लेकर श्री पटवारी की आमद मंदसौर जिले में हुई । सबसे पहले गरोठ -भानपुरा विधानसभा के भानपुरा ,गरोठ, मेलखेड़ा ब्लॉक की संयुक्त बैठक गरोठ में ली जहां कार्यकर्ताओं से चर्चा की । वही इसके बाद सुवासरा विधानसभा के शामगढ़, सुवासरा, कयामपुर, सीतामऊ ब्लॉक की संयुक्त बैठक सुवासरा में ली । वहीं मल्हारगढ़ विधानसभा के संजीत ,मल्हारगढ़ ,धुंधडका ब्लॉक की व मंदसौर विधानसभा की दलोदा , मंदसौर ग्रामीण, मंदसौर शहर ब्लॉक की संयुक्त कार्यकर्ताओं की बैठक जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर देर रात ली । जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में इस दौरे में श्री पटवारी के साथ पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह, जिला कांग्रेस सह प्रभारी श्री हेमंत चौहान,महिदपुर विधायक श्री दिनेश जैन बॉस,तराना विधायक श्री महेश परमार, मंदसौर लोकसभा से प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर, गरोठ-भानपुरा विधानसभा के प्रत्याशी रहे श्री सुभाष कुमार सोजतिया, सुवासरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री राकेश पाटीदार, मल्हारगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया भी साथ थे ।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूरा मध्यप्रदेश आगामी 27 जनवरी को महू में संविधान बचाने के इस अभियान में पार्टी का कार्यकर्ता देर रात कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या उपस्थित होना यह बतलाता है कि पार्टी का कार्यकर्ता जय बापू,जय भीम, जय संविधान अभियान का सहभागी बनने के लिए उत्साहित है ।
श्री पटवारी ने इस अवसर पर कहा कि मंदसौर मेरा घर है, पार्टी को शहर से गांव तक मजबूत बनाना है । हर ग्राम पंचायत में पार्टी का अध्यक्ष होगा, नगर पालिका व नगर निगम में सभी वर्गों का समावेश करते हुए मोहल्ला कमेटीया बना कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो को सक्रिय कर संगठन को मजबूत किया जाएगा । श्री पटवारी ने पार्टी के संगठन में महिलाओं,अल्पसंख्यक, एससी, एसटी,ओबीसी की भागीदारी पर बल दिया,वहीं जिला स्तर पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी बनाई जाएगी जो पार्टी संगठन के निर्णय जिले में ही लेगी और उसे प्रदेश स्तर तक नहीं आना पड़े ।
श्री पटवारी ने इस अवसर पर कहा कि समझदार व्यक्ति को चिंतन करना चाहिए । देश की आजादी में लाखों लोगों ने अपनी-प्राणों की आहुति देकर आजादी की लड़ाई में भाग लिया था जिनका मजाक भाजपा के लोग आए दिन बयान देकर उड़ा रहे हैं । आज भाजपा पागल हाथी ,घोड़ा हो गई है । भाजपा का व्यवहार लूट ,डकैती, दलाली का हो गया हे । हमें जागरुक हो कर उस पर लगाम लगानी होगी । प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट मोहन सरकार है उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी रहेंगे । एक वर्ष में पार्टी संगठन मजबूत हो कर उभरेगा ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इतनी रात को ठंड में इतने कार्यकर्ताओं को देख कर लगता है अभी चुनाव चल रहा है कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है इसी जोश को बर करार रखते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता 27 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा महू पहुंचे ।
श्री जयवर्धन सिंह ने कहा की पार्टी का कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपना पोलिंग मजबूत करे ,यदि हम अपना पोलिंग मजबूत कर लेंगे तब जा कर राज्य और केंद्र में हमारी सरकार बन पाएगी । और कार्यकर्ताओं के कम होंगे । कार्यकर्ताओं को अभी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है । संगठन के विभिन्न पदों पर महिलाओं ,युवाओं व सभी वर्गों को मौका मिलेगा । हमारी पार्टी बाबा साहब के बनाए संविधान को मानती है भाजपा संविधान को खत्म कर रही है जिसका पूरे देश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की पूरे जिले में कांग्रेस संगठन मजबूत है । अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता महू पहुंचेंगे । इतनी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता रात को आए हैं सो यह बतलाता है कि कार्यकर्ता संगठन में कार्य करने के लिए व 27 जनवरी को महू पहुंचने के लिए तैयार है । श्री जैन ने कहा कि मेरे कार्यकाल में विधानसभा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा और हमें जीत मिली । श्री जैन ने सुझाव दिया कि मंदसौर जिले में बड़े ब्लॉक मैं पोलिंग अधिक होने से और ब्लॉक का विस्तार करने का सुझाव भी दिया ।
साथ ही इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, मंदसौर लोकसभा से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने भी कार्यकर्ताओं कि इस बैठक को संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया व आभार मंदसौर नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता श्रीमती रफत पयामी ने माना । इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,मनजीत सिंह टुटेजा ,प्रदेश कांग्रेस सचिव में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, सोमिल नाहटा,सह सचिव मुकेश पोरवाल निडर,जगदीश धनगर फौजी, सुवासरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, मल्हारगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया,जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी,आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष चंचलेश व्यास, असंगठित मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत,जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो में सर्वश्री शंकरलाल आंजना,कांतिलाल राठौर,अजहर हयात मेव, हनीफ शेख, जगन्नाथ पटेल, डॉक्टर प्रीति पाल सिंह राणा, जितेन सिंह भाटी,राजेंद्र छाजेड़ , तरुण खींची,अजय लोढ़ा,किशन लाल चौहान, लियाकत मेव,तुलसीराम पाटीदार, आदित्य पाटील, सुनील बसेर,भोपाल सिंह सोलंकी,राजनारायण लाड,संजय नाहर, गणपत लाल पवार,विश्वास दुबे, सकलेन करार, हेमंत शर्मा ,जितेंद्र सोपरा, सुदर्शन सिंह शक्तावत,विजय सिंह सिसोदिया, अहमद नूर मंसूरी, रविंद्र पाटीदार, सुरेंद्र कुमावत, अनूप जोशी, किशोर गोयल,नागेश्वर चौहान, साबिर इलेक्ट्रीशियन, माजिद चौधरी, सलीम मंसूरी, राजकुमार धनगर, प्रवीण मांगरिया
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण में सर्वश्री अनिल शर्मा,बसंती लाल सोलंकी, विकास दशोरा, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष में सर्वश्री मनीष चौहान, अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, कन्हैयालाल पाटीदार, मोर्चा संगठन अध्यक्ष में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीश मंसूरी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋतिक पटेल, आईटी सेल संयोजक मिथुन कटारिया,महिला नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत, अंजू तिवारी,सुनीता बंडी, अनीता भदोरिया, राखी सत्रावाला,वर्षा सांखला, कुमकुम सिसोदिया,योगिता बैरागी, नेहा कनकमल जैन ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री अजय सोनी,दशरथ सिंह राठौड़, रमेश ब्रिजवानी, विश्वनाथ सोनी,नितेश सतीदासानी,पंकज जोशी, वकार खान, रविंद्र कुमावत,चंद्रशेखर अहिरवार, दिनेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, अजय मारू,साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह रांका, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष सर्वश्री जगदीप सिंह राजपूत, अजीत सिंह शक्तावत, पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यूनुस मेव, पूर्व नशी जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी,शीतल सिंह बोराणा,संजय जैन,राम प्रसाद फरक्या,अनिल मुलासिया, विनोद पटेल,दिनेश पाटीदार, रंगलाल धनगर, अमीन खान, शैलेंद्र मारोठिया, शिव शंकर सोलंकी, अमित छाबड़ा,जीवन चौहान, गणेशाराम परिहार,श्याम मालवीय, राम लक्ष्मण धाकड़,अकरम खान ,गोपाल चंदेल राजेश खींची, सादिक गोरी, सुनील गुप्ता,योगेंद्र गौड़, मजहर खान, मोहम्मद, किशोर उनियारा,पद्मेश सोलंकी, रफीक सरपंच अचेरा, मोहनपुरा गोस्वामी, मनोहर गुर्जर राहुल सिंधपन ,रविंद्र सिंधपन ,जुनैद मेव,श्याम साल्वी, शैलेश माली, रमेश राठौर, आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।