समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
गुराडियागौड -खेड़ी मार्ग में नाले पर बना गड्ढ़ा , आवागमन में हो रही परेशानी, खड्डे से बना दुर्घटना का अंदेशा

गुराडियागौड -खेड़ी मार्ग में नाले पर बना गड्ढ़ा , आवागमन में हो रही परेशानी, खड्डे से बना दुर्घटना का अंदेशा
देव विश्वकर्मा
बिशनिया -सीतामऊ जनपद क्षेत्र के गांव खेड़ी गुराडिया गौड के बिच बनी सुंदर सड़क योजना दे रहे हैं बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता 2017 में बनाई गई गुराडिया से खेड़ी मार्ग पर छोटे नाले पर डाला गया सीमेंट पाइप पर कब मिट्टी डालने के कारण वाहन निकालने पर पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस रास्ते पर स्कूल बसें स्कूल वैन और अन्य ग्रामीण दिन-रात सफर करते हैं इसको लेकर अधिकारियों को भी सूचित किया गया है पर ईस और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और पाईप दिन पर दिन और टूटता जा रहा है इस रास्ते पर आवागमन करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ती जा रही है की कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सकती है।