मंदसौर के गांव नादवेल में समस्याओं को लेकर एक व्यक्ति बैठा करीब 4 घंटे से भूख हड़ताल पर

दीपक टेलर
खजुरिया सारंग।मंदसौर के गांव नादवेल में गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक व्यक्ति करीब 4 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठा है।
जानकारी के अनुसार गांव नान्दवेल में समरथ पिता पनालाल धनगर आज शाम 4 बजे से बैठे अनशन पर एवं सभी गांव वाले भी साथ बैठे हैं ।
समरथ धनगर का कहना है कि गांव में बायपास बना हुआ है लेकिन वह 2 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक नहीं बना ओर क्रिकेट मैदान श्मशान घाट गो शाला के लिए बैठे हुए है गांव में एक भी शुलभ शौचालय नहीं बना हुआ है सरपंच आए थे और अश्वासन दिया।लेकिन समरथ ओर गाव वालो का कहना है कि अधिकारी आ कर ओर लिख के देते हैं कि कुछ दिनो में काम करवा देंगे तभी हम भुख हड़ताल खत्म करेंगे गांव कि काफी संख्या एकत्रित हो रही है भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा।