भारत में गुरुओं की महत्ता जन-जन ने स्वीकार की है- विधायक श्री सिसौदिया

गरोठ में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
गरोठ। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर की गरोठ ब्लॉक शाखा द्वारा जिला स्तरीय कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, मुख्य वक्ता श्री हिम्मत सिंह जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री मप्र शिक्षक संघ, श्री विनोद पुनी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री अखिलेश मेहता प्रांतीय शिक्षक सम्मान प्रकोष्ठ प्रमुख, श्री विक्रम सिंह सिसोदिया जिला संगठन मंत्री एवं श्री मनीष पाटीदार जनपद सदस्य विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कांतिलाल राठौर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती भारत माता, स्वामी विवेकानंद, एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथि परिचय श्री भरत पोपंडिया के द्वारा कराया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भगवान सिंह चौहान, बीआरसीसी श्री नेपाल सिंह तोमर, श्री मोतीलाल फरक्या, श्री बाबूलाल जैन, भरत पोपंडिया आदि ने मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत किया।कार्यक्रम में रामचंद्र लोहार प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी, फूलचंद लोहार जिला सह संगठन मंत्री , अनोखी लाल नलवाया जिला कोषाध्यक्ष, शंभू सिंह चुण्डावत तहसील सह संयोजक आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी श्री भरत पोपंडिया के द्वारा ब्लाक एवं तहसील कार्यकारिणी गरोठ, तहसील कार्यकारिणी शामगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराकर प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों से दिलाकर सम्मान किया गया।
विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया ने कर्तव्य बोध पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा हमारा भारत देश ऋषि मुनियों की परंपराओं का देश है। यहां गुरुओं की महत्ता जन-जन में स्वीकार की गई है । इस दौरान विधायक द्वारा खड़ावदा हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए छात्रों के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु डोम बनाने के लिए राशि स्वीकृत की।विनोद पुनी ने कर्तव्य बोध के बारे में शिक्षकों की भूमिका क्या हो सकती है बताया। विद्यालय को श्रेष्ठ बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक अपनी मेहनत एवं लगन से परिश्रम कर बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम दे सकते है। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में स्पष्ट किया कि सभी प्रकार की मांगे शासन स्तर से शीघ्र पूरी होगी। शासन प्रशासन के सभी अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों से निरंतर चर्चा चल रही है। अतः विभिन्न मांगों को शिक्षक संघ पर छोड़कर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें एवं समर्पित रहे।
श्री हिम्मत सिंह जैन ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों में एक ऊर्जा का संचार कर दिया विभिन्न उदाहरणों से सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। संगठन की मजबूती के लिए सभी शिक्षकों को संगठित होने का संदेश देते हुए अपने विद्यालय को अपना मंदिर बनाने एवं बच्चों का जीवन संवारने की बात कही। बुराइयों का त्याग कर अच्छाइयों को जीवन में अपने से लेकर शिक्षकों का अपना मूल दायित्व समझकर सच्ची निष्ठा ईमानदारी एवं लगन से अपना कर्तव्य का निर्वहन करने पर बल दिया।
मोतीलाल फरक्या जिला सह संगठन मंत्री ने अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया । कल्याण मंत्र के साथ आयोजन का समापन हुआ ।जिसमें 600 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।