
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। अभिनव भारत विचार संघ ने पुर अधर शीला महादेव स्थित परिसर में स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया ।अभिनव भारत विचार संघ शहर अध्यक्ष जसपाल सिंह भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में बैठक आयोजित की गई।स्नेह मिलन में अभिनव भारत के सभी सदस्यों ने भाग लिया। अधर शिला महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी ने अधिकाधिक पौधरोपण करने का आव्हान किया कि साथ ही बताया कि हमें वर्तमान समय में बढ़ रही अनेकानेक बीमारियों से दूर रहने के लिए जीवन मे नियमित व्यायाम करना चाहिए।
तनाव मुक्त जीवन के लिए खेलकूद एवम योग को जीवन में नियमित दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए। हमे बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया से संतुलित दूरी बनवाने हेतु सभी लोगों को प्रेरित करना चाहिए ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्यारेलाल खटीक, महावीर गैंगट ,जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, राजेश गर्ग जिला मंत्री मनीष सोनी, शहर महामंत्री अशोक प्रजापत, शहर उपाध्यक्ष चंदन सालवी ,विशाल भट्ट, शहर मंत्री शंभू वर्मा, दिलीप मेघवंशी, शिवम चतुर्वेदी ,सोमेश चौबे, अनुपम शर्मा ,अर्जुन गर्ग ,उम्मीद शर्मा ,मयंक अग्रवाल, चिरंजीवी सिंह ,महावीर सुथार आदि सदस्य उपस्थित थे।