रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 8 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले की 5 हजार से अधिक लाडली बालिकाओं को डेढ़ करोड़ राशि से ज्यादा का छात्रवृत्ति लाभ दिया गया

राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री का उद्बोधन देखासुना गया

रतलाम 07 फरवरी 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति राशि का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान रतलाम जिले की कक्षा छठी, नवी, 11वीं तथा 12वीं की कुल 5202 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को एक करोड़ 59 लाख 70 हजार रूपए छात्रवृत्ति राशि का लाभ मिला।

इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, श्री आर.के. मिश्रा, सीडीपीओ सुश्री चेतना गहलोत, सुश्री अर्चना माहोर तथा लाडली बालिकाएं, उनके परिजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर रतलाम जिले की कक्षा छठी की 3010, कक्षा नौवीं की 1601, कक्षा ग्यारहवीं की 402 तथा कक्षा बारहवीं की 189 बालिकाओं को लाभ प्रदान किया गया। कक्षा छठी की प्रत्येक बालिका को 2 हजार रूपए, कक्षा नौवीं की प्रत्येक बालिका को 4 हजार रूपए, कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की प्रत्येक लाडली बालिका को 6 हजार रूपए रुपए छात्रवृत्ति लाभ दिया गया।

===============================

शहर में विधायक श्री काश्यप शहर विकास यात्रा में शामिल हुए

रतलाम 07 फरवरी 2023/ रतलाम विधायक श्री चैतन्य काश्यप शहर के विभिन्न वार्डों में विकास यात्रा में शामिल हुए। विधायक द्वारा हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण किए गए। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के 35 हितग्राही लाभान्वित किए गए जिन्हें प्रतिमाह 600 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। इसके अलावा पीएम स्वनिधि के 104 तथा पात्रता पर्ची से 18 हितग्राही लाभान्वित किए गए। भवन निर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत 71 हितग्राहियों को पंजीयन प्रदान किया गया।

1 करोड 13 लाख रुपए लागत के भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान शहर में 1 करोड 13 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यो का विधायक श्री काश्यप द्वारा भूमिपूजन किया गया। इनमें मुखर्जी नगर में 23 लाख 84 हजार रुपए लागत के सीसी रोडनाली निर्माणकस्तुरबा नगर में 52 लाख 50 हजार रुपए के डामरीकरण तथा कर्मचारी कालोनी में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन शामिल है। विकास यात्रा में अधिकारियों ने नगर निगम तथा शासन के अन्य विभागों से संबंधित 2586 आवेदन प्राप्त किए। कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेलनिगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मानिगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्टउपायुक्त श्री विकास सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

==============================

विकास यात्रा के दौरान गांव-गांवशहर-शहर में मिल रही विकास और निर्माण की सौगात

रतलाम 07 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में संचालित की जा रही विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर में विकास और निर्माण कार्यों की सौगात मिल रही है।

7 फरवरी को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गांव सांवरियारुंडी में विकास यात्रा के दौरान 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। साढे 3 लाख के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन, 27 लाख 97 हजार लागत का तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत रतलाम की अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपालसिंह करजरे तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के हरथली में विकास यात्रा के दौरान दो लाडली लक्ष्मी को लाभ मिला। 8 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड मिले, 4 हितग्राहियों को भवन का निर्माण योजना का लाभ मिला। 4 किसानों को क्रेडिट कार्ड मिले।

==============================

कपिल वसुनिया को मिली टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से मदद

रतलाम 07 फरवरी 2023/ जिले में संचालित विकास यात्रा हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है। 7 फरवरी को रतलाम जिले के बाजना विकासखंड के राजापुरा माताजी में विकास यात्रा  कपिल वसुनिया के लिए सौगात साबित हुई।

राजापुरा माताजी में विकास यात्रा आयोजन के दौरान सभा में अतिथियों के हाथों कपिल वसुनिया को टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 लाख रूपए की ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई। जनजातीय वर्ग के कपिल वसुनिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे थे। उनकी योजना से उसको 1 लाख रूपए की बड़ी ऋण सहायता मिल गई जो उसके जैसे गरीब, कमजोर आर्थिक परिस्थिति के व्यक्ति के लिए एक सौगात है। कपिल का कहना है कि योजना के तहत मिली राशि से अब वह अपने परिवार के लिए किराना की दुकान संचालित करेगा।

==============================

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 78 आवेदनों पर हुई सुनवाई

रतलाम 07 फरवरी 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा 78 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई के दौरान नवीन यादव, अशरार हुसैन, शाहबाद सिद्दिकी ने बताया कि उक्त सभी प्रार्थी इंदौर की एक निजी कम्पनी के रतलाम स्थित कार्यालय में कार बेचने का कार्य करते थे परन्तु नियोक्ता द्वारा तीनों का वेतन रोक लिया गया है। जब नियोक्ता से बात करनी चाही तो उनके द्वारा कहा गया कि तुम लोगों द्वारा टारगेट पूरा नहीं किया गया है, इसलिए तुम लोगों को वेतन नहीं मिलेगा, जबकि नियुक्ति के समय ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ था। अतः नियोक्ता कम्पनी से वेतन दिलवाया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।

ग्राम बेरछा निवासी गंगाराम ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी विगत 10 वर्ष से ग्राम बेरछा में निवास कर रहे हैं तथा उनके पास कोई भूमि व पट्टा भी नहीं है। प्रार्थी की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से मकान निर्माण करने में असमर्थ है। अतः प्रार्थी को पट्टा दिया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को प्रेषित किया गया है।

ग्राम बिलपांक में रहने वाले रतनलाल ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम बिलपांक में स्थित है जिस पर प्रार्थी द्वारा कृषि कार्य किया जाता है। प्रार्थी द्वारा उक्त भूमि की नपती के सम्बन्ध में कई बार आवेदन किए गए परन्तु आज दिनांक तक भूमि की नपती नहीं की गई है। प्रार्थी को धमकाने के साथ ही कई बार फसल नष्ट की जाकर प्रार्थी को भूमि से बेदखल करने का प्रयास किया गया है। अतः भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को न्याय प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ग्रामीण को भेजा गया है।

===============================

फरवरी को जिले के 43 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा

रतलाम 07 फरवरी 2023/जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा बुधवार को 43 ग्रामों में पहुंचेगी। रुट चार्ट के अनुसार 8 फरवरी को रतलाम ग्रामीण के ग्राम बंजली, बरबड, डेलनपुर, पलसोडा, अमलेटा, उसरगार, रांकोदा में यात्रा निकलेगी।

जावरा विकासखण्ड के ग्राम मोयाखेडा, सरसोदा, कलालिया, रिंगनोद, आलोट विकासखण्ड के ग्राम कानडिया, अरवलिया भामा, बाजपुर, थुरिया, किशनगढ, धतुरिया, बोरखेडी, लंगरखेडी, पालनगरा, कलस्या, धापना तथा भोजाखेडी, बाजना विकासखण्ड के ग्राम चिकनी, हालीवाडा, चरपोटा, कुपडा चरपोटा, बिन्टी, झोलिताम्बा बिन्टी, पाडलिया जोधपुरा, जोधपुरा, संदला, सेमलिया, रुपारेल, केलकच्छ, ब्यांटोंक, लुखीपाडा, खादन तथा पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम मचुन, नान्दलेटा, हतनारा, कुशलगढ, कंचनखेडी में यात्राएं निकाली जाएगी।

===============================

मोहनलाल को आयुष्मान कार्ड मिला अब बीमार होने पर खर्च की चिन्ता नहीं

रतलाम 07 फरवरी 2023/ रतलाम विकासखण्ड के ग्राम सांवलिया रुण्डी में रहने वाले आदिवासी मोहनलाल भाभर को विकास यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। आयुष्मान कार्ड मिलने से प्रफुल्लित मोहनलाल बताते हैं कि परिवार में किसी भी सदस्य के बीमार होने पर अस्पताल में बहुत पैसा खर्च करना पडता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान मंगलवार को उनके ग्राम में जब यात्रा आई तो उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होने की बात कही तो अधिकारियों ने उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु कार्यवाही पूर्ण की। मोहनलाल को शीघ्र ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जाएगा। मोहनलाल का कहना है कि आयुष्मान कार्ड मिलने से वे प्रसन्न हैं और भविष्य में अपने परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने से उसका उपचार अच्छे अस्पताल में मुफ्त में करवा सकेंगे। अब बीमार होने पर खर्च की चिन्ता नहीं रही।

===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}