युवाओं कि सकारात्मक ऊर्जा: ओपन जीम के क्षैत्र मे गिट्टी बिछाकर कर एक खुबसूरत स्थल बना दिया
युवाओं कि सकारात्मक ऊर्जा: ओपन जीम के क्षैत्र मे गिट्टी बिछाकर कर एक खुबसूरत स्थल बना दिया
खेजड़ीया।युवा चाहे तो आसमान मे सुराग कर दे”। इसी उक्ति को चरितार्थ करते हुए गायत्री परिवार खेजड़िया नगर के कार्यकर्ताओं ने आज श्रीराम स्मृति उपवन हर्बल गार्डन खेजड़िया मे सुबह लगभग दो घंटे श्रमदान करते हुए ओपन जीम के क्षैत्र मे डबल ट्रीप गिट्टी बिछाकर कर एक खुबसूरत स्थल बना दिया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री किशोर सिंह राठौर के नैतृत्व मे, उर्जावान कार्यकर्ता भाई अर्पित धनोतिया(बाँके भाई) के दृड़ संकल्प के साथ मै स्वयं राजीव धनोतिया, रवि धनोतिया, पंकज फरक्या (मिर्ची वाला), संदीप टेलर, पवन वेद, रत्नेश फरक्या, अरविंद फरक्या सभी का सराहनीय सहयोग रहा। आप सभी सकारात्मक ऊर्जावान युवा ऐसे ही युवाओ को जनहित के कार्य करने की प्रेरणा देते रहे।
इस परिसर को सुन्दर बनवाने का श्रेय जाता है। जनपद पंचायत सभापति श्री अरविंद सिंह राठौर खेजड़िया (मार्शल बना) को जाता है जिन्होंने एक छोटे से निवेदन पर गिट्टी की एक डबल ट्रीप डलवाकर विशेष सहयोग किया।