राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ के ब्लाक भरोहिया के कार्यकारिणी का हुआ गठन
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ के ब्लाक भरोहिया के कार्यकारिणी का हुआ गठन
गोरखपुर ।पीपीगंज में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की ब्लाक भरोहिया इकाई की कार्यकारिणी का गठन एम्पल कानवेंट स्कूल साहबगंज में किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गोस्वामी गौरव भारती, प्रदेश महामंत्री डा. विनीत मिश्र और जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।समारोह में विद्यालयों के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रबन्धकों को एकजुट होकर शासन की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासन की कई नीतियां विद्यालयों के संचालन में बाधक बन रही हैं और इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रबन्धकों को स्कूल चलाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रबन्धकों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा।जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रबन्धकों को स्कूल चलाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रबन्धकों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा।इस अवसर पर ब्लाक भरोहिया की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें ब्लाक संरक्षक गंंगा सागर त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष डा. सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, महामंत्री गुड्डू कुमार, मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह, ब्लाक मंत्री नागेन्द्र कुमार मौर्य और ब्लाक मंत्री अमन खन्ना को मनोनीत किया गया।