मंदसौरमंदसौर जिला
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बैहपुर मण्डल के गांव नान्दवेल में निकला पथ संचलन
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बैहपुर मण्डल के गांव नान्दवेल में निकला पथ संचलन
मकर सक्रांति के पावन अवसर पर बेहपुर मण्डल के ग्राम नाँदवेल में निकला भव्य विशाल पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित हुआ पथ संचलन में बेहपुर भावगढ़ मण्डल के स्वयंसेवक बंधु सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम में बौद्धिक वक्ता के रूप में अंकित दसलनिया उपस्थित रहे जो कि दलौदा खण्ड के प्रचारक है पंथ संचालन का गांव में जगह जगह स्वागत किया गया।
वहीं कुमावत युवा संगठन मन्दसौर ने मंच लगाया ओर उस पे से स्वागत किया पंथ संचालन 1 बजे सादर बाजार से राम मोहल्ला हनुमान मंदिर से पूर्व गली से भाऊगढ़ रोड बस स्टेशन से कुमावत धर्मशाल होते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक सादर बाजार पहुंचे वहां पर कार्यक्रम समापन हुआ सुरक्षा की दृष्टि से दलोदा एवं भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन की भी सराहनीय भूमिका रही।