मंदसौरमंदसौर जिला
श्रमिक संगठन को समन्वय,सजगता,सक्रियता, सदस्यता, संघर्षशीलता,एवं संवाद से ही सफल बनाया जा सकता है- श्री चंद्रावत
श्रमिक संगठन को समन्वय,सजगता,सक्रियता, सदस्यता, संघर्षशीलता,एवं संवाद से ही सफल बनाया जा सकता है- श्री चंद्रावत
मंदसौर। म. प्र.विद्युत कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री श्री डी एस चंद्रावत ने मंदसौर/ नीमच वृत के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक संगठन को आपसी समन्वय,सदस्यों कि सक्रियता,सदस्यता,सजगता,संघर् षशीलता ,एवं संवाद के माध्यम से ही सफल बनाया जा सकता है विद्युत फेडरेशन को सशक्त बनाने हेतु सदस्यता कि वृद्धि,श्रमिकों के अधिकारों का संरक्षण,संपर्क व संवाद को मजबूत करना,श्रमिकों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण,संगठनात्मक ढांचा मजबूत करना,समस्याओं का समाधान करवाना, समानता और एकजुटता को बढ़ावा देना,समाज में श्रमिकों में श्रमिकों के योगदान को बढ़ावा देना परम आवश्यक है।विद्युत फेडरेशन इन सभी पैरामीटर पर सकारात्मक रूप से कार्य कर रहा है।
श्री चंद्रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संगठन प्रदेश के विद्युत उद्योग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2024 से दिलवाने हेतु कृत संकल्पित हैं,आउटसोर्स कर्मी को नई भर्ति में बोनस प्वाइंट दिलवाने,उम्र में छूट देने,तथा शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं,संविदा कर्मियों को नई भर्ति में आरक्षण का लाभ 50 प्रतिशत देने,कंपनी केडर के कई वर्गों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु ऊर्जा विभाग के सतत संपर्क में हैं,विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर भी विद्युत फेडरेशन कंपनी प्रबंधन और ऊर्जा विभाग से निरंतर संपर्क में है,30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने, पेंशन सारंशीकरण का कटौत्रा 15 वर्ष की जगह 10 वर्ष 8 माह करने,पेंशनर्स को पूर्ववत बिजली बिल में 25 प्रतिशत छूट प्रदान करने हेतु भी विद्युत फेडरेशन प्रयासरत हैं।
विद्युत कर्मचारियों के लंबित उच्च वेतनमान,वर्ष 2016 से रुकी हुई पदोन्नति,वर्ष 2001 से लंबित फ्रिंज बेनिफिट ( मकान किराया भत्ता,वाहन भत्ता,जोखिम भत्ता,चिकित्सा भत्ता, अरदली भत्ता,वाशिंग भत्ता) शीघ्र संशोधित करने,संविदा कर्मियों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता देने, आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए देने कि मांग को लेकर विद्युत फेडरेशन समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर आंदोलन चलाएगा।विद्युत फेडरेशन अन्य राज्यों में विद्युत विभाग के निजीकरण का भी विरोध करते हुए केंद्रीय श्रमिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे सकारात्मक आंदोलन का समर्थन करेगा।
मंदसौर/ नीमच वृत की सभी शाखाओं के पुनर्गठन हेतु भी आज प्रस्ताव ले लिए गए हैं जिनका अनुमोदन अगली बैठक में कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि सम्मेलन को विद्युत फेडरेशन के वरिष्ठ श्रमिक नेता श्री काशीराम बोरीवाल नीमच ने भी विशेष रूप से संबोधित करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी संगठित होकर ही अपने अधिकारों का संवरक्षण कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के श्री सुरेश सांवरा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि कर्मचारियों को अपने आत्मविश्वास और अपने कर्तव्य तथा अधिकारी के प्रति सजग रहना चाहिए।
प्रतिनिधि सम्मेलन को श्री जाहिद हुसैन क्षेत्रीय सचिव नीमच, श्री सुंदरलाल पाटीदार अध्यक्ष मंदसौर, श्री जावेद हुसैन बाबर अध्यक्ष मल्हारगढ़ ,श्री आनंद राव जाधव सचिव मल्हारगढ़, श्री महेंद्र सोनी अध्यक्ष गरोठ, श्री के एस भट्ट सचिव सीतामऊ, श्रीमती नेहा सोमपुरा मंदसौर,श्री राजेंद्र चाष्टा, श्री शंकर खरे, श्री दिलीप शर्मा मंदसौर,श्री सुनील राजोरा जावद, श्री सुरेश बसेर नीमच,श्री सुरेश वर्मा नीमच, श्री सुनील राठौर मनासा,श्री प्रवीण भावसार गरोठ, श्री गौतम चौहान गरोठ,श्री परमानंद सूर्यवंशी मल्हारगढ़, ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन मंदसौर के क्षेत्रीय सचिव श्री अरुण राठौर ने किया और आभार व्यक्त श्री तेजमल साधु मंदसौर ने किया।
श्री चंद्रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संगठन प्रदेश के विद्युत उद्योग में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2024 से दिलवाने हेतु कृत संकल्पित हैं,आउटसोर्स कर्मी को नई भर्ति में बोनस प्वाइंट दिलवाने,उम्र में छूट देने,तथा शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं,संविदा कर्मियों को नई भर्ति में आरक्षण का लाभ 50 प्रतिशत देने,कंपनी केडर के कई वर्गों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु ऊर्जा विभाग के सतत संपर्क में हैं,विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर भी विद्युत फेडरेशन कंपनी प्रबंधन और ऊर्जा विभाग से निरंतर संपर्क में है,30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने, पेंशन सारंशीकरण का कटौत्रा 15 वर्ष की जगह 10 वर्ष 8 माह करने,पेंशनर्स को पूर्ववत बिजली बिल में 25 प्रतिशत छूट प्रदान करने हेतु भी विद्युत फेडरेशन प्रयासरत हैं।
विद्युत कर्मचारियों के लंबित उच्च वेतनमान,वर्ष 2016 से रुकी हुई पदोन्नति,वर्ष 2001 से लंबित फ्रिंज बेनिफिट ( मकान किराया भत्ता,वाहन भत्ता,जोखिम भत्ता,चिकित्सा भत्ता, अरदली भत्ता,वाशिंग भत्ता) शीघ्र संशोधित करने,संविदा कर्मियों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता देने, आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए देने कि मांग को लेकर विद्युत फेडरेशन समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर आंदोलन चलाएगा।विद्युत फेडरेशन अन्य राज्यों में विद्युत विभाग के निजीकरण का भी विरोध करते हुए केंद्रीय श्रमिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे सकारात्मक आंदोलन का समर्थन करेगा।
मंदसौर/ नीमच वृत की सभी शाखाओं के पुनर्गठन हेतु भी आज प्रस्ताव ले लिए गए हैं जिनका अनुमोदन अगली बैठक में कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि सम्मेलन को विद्युत फेडरेशन के वरिष्ठ श्रमिक नेता श्री काशीराम बोरीवाल नीमच ने भी विशेष रूप से संबोधित करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी संगठित होकर ही अपने अधिकारों का संवरक्षण कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के श्री सुरेश सांवरा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि कर्मचारियों को अपने आत्मविश्वास और अपने कर्तव्य तथा अधिकारी के प्रति सजग रहना चाहिए।
प्रतिनिधि सम्मेलन को श्री जाहिद हुसैन क्षेत्रीय सचिव नीमच, श्री सुंदरलाल पाटीदार अध्यक्ष मंदसौर, श्री जावेद हुसैन बाबर अध्यक्ष मल्हारगढ़ ,श्री आनंद राव जाधव सचिव मल्हारगढ़, श्री महेंद्र सोनी अध्यक्ष गरोठ, श्री के एस भट्ट सचिव सीतामऊ, श्रीमती नेहा सोमपुरा मंदसौर,श्री राजेंद्र चाष्टा, श्री शंकर खरे, श्री दिलीप शर्मा मंदसौर,श्री सुनील राजोरा जावद, श्री सुरेश बसेर नीमच,श्री सुरेश वर्मा नीमच, श्री सुनील राठौर मनासा,श्री प्रवीण भावसार गरोठ, श्री गौतम चौहान गरोठ,श्री परमानंद सूर्यवंशी मल्हारगढ़, ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन मंदसौर के क्षेत्रीय सचिव श्री अरुण राठौर ने किया और आभार व्यक्त श्री तेजमल साधु मंदसौर ने किया।