मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 जनवरी 2022

राष्ट्रीय स्वयं सेविका के पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
मंदसौर। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेविका के पथ संचलन का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। इस अवसर पर जिलामंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला कोशाध्यक्ष नवनीत पारिख, नगरअध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, नगर मंत्री प्रतीक व्यास, नगर संयोजक महेन्द्र सुराह, विनोद प्रजापत, हरीश राव, राजेश शर्मा, नंदकिशोर राठोर, राजाराम तंवर, धर्मराज सांखला आदि ने संचलन का स्वागत किया।

=====================

वात्सल्य प्रीमियर लीग
मंदसौर इंडियन और राज राइडर्स ने हासिल की जीत
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग के पांचवे दिन खेले गए पहले मैच में मंदसौर इंडियन ने क्रिक स्पारटेंस को 58 रनों से हराया। मैच में तेज तर्रार 65 रनों की पारी खेलने वाली मंदसौर इंडियन के बल्लेबाज धर्मेश पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इधर दूसरा मैच मंदसौर स्ट्राइकर्स और राज राइडर्स के बीच खेला गया।  जिसमे राज राईडर्स ने एक आसान जीत हासिल की। इसमें चार विकेट लेने वाले मराज राजइडर्स के संस्कारसिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले मैच में मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 131 रनों का लक्ष्य क्रिक स्पारटेंस को दिया। जिसमें धर्मेश पटेल ने 26 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपक पुनिया ने भी 28 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया।  जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्रिक स्पारटेंस महज 11.2 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें सर्वाधिक 20 रन जावेद चौधरी ने बनाए। मंदसौर इंडियन के दिलीपसिंह चंद्रावत ने दो ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं दीपक पुनिया और यश पाटीदार के खाते में दो-दो विकेट आए।
दूसरा मैच मंदसौर स्ट्राइकर्स और राज राज राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर स्ट्राइकर्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर महज 66 रन ही बना पाई। जिसमें संस्कारसिंह ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। लक्ष्य का पिछा करने उतरी राज राइडर्स ने नवीन मावर और संस्कारसिह के रूप में दो विकेट तीन रन पर ही गवा दिए। लेकिन उसके बाद अजय रोहेरा(31) और मोहित झावा(32) ने अच्छी बल्लेबाजी की और राज राइडर्स ने आसान जीत दर्ज की। मंदसौर स्ट्राइकर्स के त्रिशाल त्रिवेदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

======================

एग्जाम वारियर्स आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज
मंदसौर – परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम में 27 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थी से बात करेंगे । इसी के तहत गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान मंदसौर द्वारा एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आज 19 जनवरी को 9 बजे से शहर के दशपुर कुंज के बाहर आयोजित होगी। जिसमें 25 विद्यालय के करीब 500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी, क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता, केबिनेट मंत्री जगदीश देवडा, हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की श्रेणियां रखी गई। ज्ञात रहे कि परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते हैं।

==========================

कलेक्टर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
पाले से जली फसलों के मूल्यांकन कर बीमा एवं मुआवजे की मांग
मंदसौर। अत्यधिक ठंक के प्रकोप के कारण पाले की वजह से मंदसौर क्षेत्र की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई है कई किसानों की तो खेतों में खडी से 50 से 70 प्रतिशत पाले से प्रभावित हुई है। पाले से प्रभावित किसानों की फसलों का मूल्यांकन हो और बीमा राशि सहित शासन से किसानों को मुआवजा राशि भी दी जायें।
इस मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर गौतमसिंह से मिला। श्री पाटिल एवं अन्य कांग्रेस जनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मंदसौर क्षेत्र में बडे स्तर पर पाला गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ। जिसके कारण किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ आ गया हे। जिस कारण सभी प्रभावित किसानों की फसलों का मूल्यांकन कर बीमा राशि सहित शासन से मुआवजा राशि भी किसानों को दिलाई जायें।
इस अवसर पर ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चैहान, भोपालसिंह सोलंकी, कांग्रेस नेता मोहम्मद हनीफ शेख, डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर, राजेश रघुवंशी, रवीन्द्रसिंह रांका, नोंदराम गुर्जर, तरुण खींची, आजाद खां उपस्थित थे।

===========================

 बाल कल्याण समिति के निरीक्षण दौरान नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में मिला गंदगी का अंबार।
मन्दसौर।बाल कल्याण समिति  द्वारा आज नगर के मध्य स्थित  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर का आकस्मिक निरीक्षण कर पूरे परिसर को देखा गया। कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी गई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया कक्षों में कचरा एवं फर्श पर धूल का अंबार लगा हुआ था, टॉयलेट्स में अपशब्द लिखे पाए गए, विद्यालय का  अधिकांश स्टाफ बच्चों को अध्यापन करवाने के बजाय बाहर मैदान में धूप का आनंद लेते हुए पाया गया उपरोक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष शंकर डोडिया ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द कुमार रामावत का ध्यान समिति द्वारा उपरोक्त अव्यवस्था पर दिलाये जाने पर उनका व्यवहार काफी रुखा एवं अमर्यादित रहा।उनके द्वारा  यह कहाँ गया कि साफ सफाई व्यवस्था देखना मेरा काम नही है, आप लोगों को जो रिपोर्ट बनाना है बनाकर भेज दो।प्राचार्य रामावत अपने कक्ष में ही बैठे रहे और निरीक्षण के दौरान ही अपने कक्ष पर ताला लगा कर विद्यालय परिसर से चले गए।
निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्य्क्ष शंकर डोड़िया, सदस्य विश्व मोहन अग्रवाल, रेणुका रामावत,संजय जैन, उमरावसिंह जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के परामर्शदाता अंकित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति बघेल मौजूद रहे।
यह जानकारी बाल कल्याण समिति अध्य्क्ष शंकर डोड़िया ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।
==============================

भाग्य में लिखे हुए को कोई छीन नहीं सकता : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

महामहिम राज्यपाल ने ग्राम लसूडिया इला में चौपाल के दौरान आम जनों को किया संबोधित

मंदसौर 18 जनवरी 23/ महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने मंदसौर आगमन के पश्चात दलोदा तहसील के ग्राम लसूडिया इला में ग्राम चौपाल आयोजित कर किसानों के समूह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को मिल रही विविध प्रकार की शासकीय योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाग्य में लिखे हुए को कोई छीन नहीं सकता, जो अपने भाग्य में लिखा है। वह अपने को ही मिलेगा। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भारतीय विचारधारा से संस्कार पाया। में अभी तक कई जिलों में लोगों को मिला । मानव एकमात्र ऐसा प्राणी है। जिसके पास बुद्धि है। उसका बेहतर उपयोग करें और करना भी चाहिए। बेटी बचाओ के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। मां के बिना सृष्टि संभव नहीं है। सरकार ने पहला काम शुरू किया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। धुवे के कारण महिलाओं को टीवी जैसे रोक हो जाते थे। उसके लिए उज्जवला योजना लाई गई। जहां अनपढ़ है, वही गरीबी है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। अच्छे स्कूल में बढ़ाएं। अपने बच्चों के लिए नशे का त्याग करें। जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा। युवा सेवा की भावना से काम करें। अपनी सेवा भावना को आचरण में लाएं। खुद खुश रहें तथा दूसरों को भी खुश रखे। यही हम सब की भावना होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जे. के. जैन द्वारा किया गया एवं आभार मंदसौर एसडीएम श्री शिव लाल शाक्य द्वारा माना गया।

कार्यक्रम के दौरान गांव के किसानों के द्वारा महामहिम राज्यपाल को हनुमान मंदिर का चित्र, गाय का स्मृति चिन्ह, पोस्ता दाना, लहसुन की चटनी, अचार भी भेंट किए गए। महामहिम राज्यपाल द्वारा विशेष तौर पर कहा गया कि, केंद्र एवं प्रदेश शासन ने गरीबों और जरूरतमंदों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को समझा है, उनकी चिंता की है और उसी के अनुरूप योजना बनाकर उसे मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया है। उन्होंने अपने उद्धबोधन में शासन द्वारा संचालित सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना तथा आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

राज्यपाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए युवाओं से सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम के युवा आगे आकर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना योगदान दें, वह ग्राम के प्रत्येक परिवार को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की बात की। युवाओं को अपने गांव के विकास के लिए प्रेरित किया।  

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। आज हमें महामहिम राज्यपाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुजरात में इनके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए। बेटियों को सशक्त बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। प्राकृतिक खेती मे इनकी बहुत लगन है एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए यह हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। रासायनिक खेती से दिनोंदिन भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती जा रही हैं। 

मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि महामहिम राज्यपाल हमारे बीच पहुंचे हैं, यह हम सभी का सौभाग्य है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल के जीवन भर के संघर्ष एवं अब तक की जीवन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह गांव मेले के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां के किसान बहुत प्रगतिशील है।

=============================

महामहिम राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

मंदसौर 18 जनवरी 23/ मंदसौर जिले के आगमन के समय ग्राम लसूडिया इला में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

===================

पी.जी. कॉलेज में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर निबंध लिखा

 मंदसौर 18 जनवरी 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री गौतम सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पी.जी. कॉलेज में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त महाविद्यालयों के 52 प्रतिभागियों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर निबंध लिखा। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, (जिला संगठक रासेयो) प्रो. अनिल कुमार आर्य (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. शेखर जैन (मंदसौर विश्वविद्यालय) प्रो. निधि पालरिया (शास. महाविद्यालय दलौदा) द्वारा कराया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के निबंधों को  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर श्री गौतम सिंह द्वारा निर्मित चयन समिति के सदस्य सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, महिला बाल विकास श्री अखिलेश जैन, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज डॉ. एल. एन. शर्मा, एवं प्रो. सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार आर्य द्वारा मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में विजेताओं का चयन किया जावेगा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेता विद्यार्थियों को 25 जनवरी 2023 को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जावेगा। जिले में प्रथम स्थान पर चयनित निबंध को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हेतु भेजा जायेगा। जहां सम्पूर्ण प्रदेश से आए निबंधों का मूल्यांकन कर प्रथम तीन विजेताओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा। 

========================

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली 20 जनवरी को आएगी मंदसौर 

मंदसौर 18 जनवरी 23/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्‍द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक  होगा। इसके तहत 27 खेलों का आयोजन भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, बालाघाट, जबलपुर, उज्जैन, मंडला एवं महेश्वर खरगोन में किया जाना हैl

इन खेलों की प्रारंभ की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उपस्थिति में 7 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉन्ग लॉन्च का आयोजन किया गया था। जिले में 20 जनवरी 2023 को टॉर्च रैली का कार्यक्रम किया जाएगा । टॉर्च रैली नीमच से होती हुई जिला मुख्यालय मंदसौर में दोपहर 3:30 बजे प्रवेश करेगी । मन्दसौर में रैली पीजी कॉलेज खेल मैदान से शाम 4 बजे पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर श्री कोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा से होते हुए गांधी चौराहा पर संपन्न होगी। खेलो इंडिया में टॉर्च प्रदेश के 52 जिलों में दो दलों में 15 दिनों में सभी जिलों का भ्रमण कर भोपाल 28 जनवरी 2023 को पहुंचेगी। रैली में मंदसौर के समस्त जन, खेल संगठन एवं सभी खिलाड़ियों सम्मिलित हो सकते है।

===========================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 20 जनवरी तक आंमत्रित

मंदसौर 18 जनवरी 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ एवं भानपुरा  में कुल 20 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम खारखेड़ा, फरन्‍याखेड़ी, खजुरीदोड़ा, पिपल्‍या मिठ्ठेश्‍या, पिपलखेड़ा, परासली घाटा, धामनिया दिवान, सालरिया, बापच्‍चा, भैसोदा, केसौदा, ओसरना , केथुली, हमिरगढ़, भूटनी, बंजारी(चन्‍द्रवासा), भैसोदा क्र. 3, चन्‍दवासा, रलायती एवं गोविन्‍दखेड़ा उक्‍त पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए खाद्य शाखा गरोठ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गरोठ से प्राप्‍त की जा सकती है।

====================

अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाये : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से बचाव हेतु कार्यशाला में महामहिम राज्यपाल हुए शामिल

मंदसौर 18 जनवरी 23/ सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से बचाव हेतु कार्यशाला में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल शामिल हुए। इस दौरान सिकल सेल से ग्रसित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित स्मार्ट कार्ड एवं मेडिकल कीट वितरित किए। अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों की तथा खुद की जांच कराए और समय पर दवाई भी लेवे। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नरेश चंदवानी, श्री बंशी लाल गुर्जर, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जे. के. जैन द्वारा किया गया एवं आभार सीएमएचओ डॉ. नुकुम द्वारा माना गया।

महामहिम राज्यपाल द्वारा कहा गया की, दोनों सिकलसेल से अगर ग्रसित हो तो शादी नहीं करे। शादी के समय इन सब बातों का जरूर ध्यान रखें। सरकार के द्वारा इसके लिए यलो कार्ड भी दिया जा रहा है। आज तक इसकी दवाई नहीं बनी है, लेकिन एलोपैथिक दवाई आमजन उपयोग कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास और अब सबके प्रयास से इस बीमारी से निजात मिल सकता है। डोर टू डोर सर्वे करें और लोगों को चिन्हित करें। जब जागो तब सवेरा समझकर इसके प्रति जागरूक हो जाए। समझाना एवं जागरूकता लाना यह बहुत जरूरी है। इसके लिए मुख्य रूप से तेलीय पदार्थों का सेवन ना करें। रोज व्यायाम करें एवं आनंद के साथ जिंदगी जिए। 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अनुसूचित जनजाति और आमजन में सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आहवान किया है। सिकल सेल एनीमिया के निवारण के लिये प्रदेश में आमजन को जागरूक करने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने जिले में लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक होने और समाज के अन्य वर्गों के युवाओं को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिये आवश्यक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के 14 अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिलों की रेडक्रास सोसायटी को उपचार के लिये ढाई-ढाई लाख रूपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि बीमारी से निजात पाने के लिये जरूरी है कि विवाह के पहले युवक-युवती अपने खून की जाँच करा कर दोनों में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर विवाह न कर संतान में इस अनुवांशिक बीमारी के प्रसार को रोकने की पहल करें। हर प्रकार के नशे से दूर रहें। बच्चों को शिक्षा से बेहतर भविष्य बनाने में अपना योगदान दें। 

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है। देश संवेदनाऔ के साथ आगे बढ़ रहा है। महामहिम की प्राकृतिक खेती की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।  सिकलसेल जैसी बीमारी को दूर करने के लिए इनके द्वारा निजी संकल्प लिया गया है।

विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि प्रथम नागरिक हमारे बीच में मौजूद हैं। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। इन्होंने सिकलसेल जैसी बीमारियों को बहुत नजदीकी से देखा है। उसके प्रति आम जनों में इनके द्वारा लगातार जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। स्वस्थ रहने की ओर काम करने की जिज्ञासा हमको इस कार्यशाला के माध्यम से मिली है। आमजन में इसके प्रति जागृति आए, इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।

======================

मंत्री जी देवड़ा आज गुर्जर बर्डिया लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

मंदसौर 18 जनवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त वाणिज्यकर योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 19 जनवरी 2023 को प्रातः 10.45 बजे गुर्जर बर्डिया में महामहिम राज्यपाल द्वारा गिर गाय प्रोजेक्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 

मंत्री श्री डंग महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

मंदसौर 18 जनवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 19 जनवरी 2023 को महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}