गौशाला में लाखों के घोटाले के विरोध में संत का ज्ञापन।
गौशाला में लाखों के घोटाले के विरोध में संत का ज्ञापन।

गौशाला में लाखों के घोटाले के विरोध में संत का ज्ञापन।
असलम खान – संस्कार दर्शन
पशुपालन मंत्री से कठोर कार्यवाही की मांग।
3 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर स्वामी कृष्णानंद जी ने दी चेतावनी
गौमाता सुरक्षा को लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे
म.प्र. सरकार के पशु पालन मंत्री लखन पटेल के नाम श्री नंदराज गौधाम गौशाला, लेकोडिया तहसील खाचरौद जिला उज्जैन की जांच करके दोषियो पर कड़ी कार्यवाही के संबंध में मां बगलामुखी शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी संतों सहित ग्रामीणजनो के साथ ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार हिमांशु करापेंटर को सौपा। स्वामी जी ने बताया कि श्री नंदराज गौधाम गौशाला लेकोडिया में वर्ष 2024 के अगस्त माह में 1028 गौवंश का भुगतान प्राप्त किया है, जबकि कार्यालय पशु चिकित्सालय खाचरौद द्वारा दिनांक 09.01.2025 को किये गये सत्यापन में 530 गौवंश ही पाये गये है। जीस का मुद्दा रतलाम जिले की कामधेनु गौशाला में चल रही श्री शिवपुराण कथा में इस प्रकरण का जिक्र मंच से किया और शासन प्रशासन को 3 दिवस का अल्टीमेंटम देकर इसके ट्रस्ट पर उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है अन्यथा खाचरौद शक्तिपीठ पर स्वामीजी ने अनशन किये जाने की घोषणा भी की गई है।