नीमचमध्यप्रदेश
मकर संक्रांति के अवसर पर गौ माता को गुड़ तिल खिलाकर आशीर्वाद लिया
नीमच
डॉ. बबलू चौधरी
आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संभावनाथ गौशाला में ग्राम वासियों द्वारा हरी घास एवं तिल,गुड़ की प्रसादी गौ माता को गौशाला में जाकर खिलाई व आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष बलवंत कुमार जैन,अशोक कुमार कोठारी, हेमंत कुमार जैन, कुशाल पाटीदार, गोविंद भारद्वाज, मोहनलाल गुर्जर,शिव लाल गुर्जर, भारत महात्मा, पवन भाटी, डॉ. कुशल चौधरी,लालाराम बैरागी, व गौशाला में सेवा करने वाले सेवक श्याम लाल और सावन के वरिष्ठ जन उपस्थित थे सभी का सराहनीय योगदान रहा संभावनाथ गौशाला के अध्यक्ष ने सभी को बधाई दी