श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मेें 10 जुलाई को मनेगा गुरू पूर्णिमा महोत्सव

11 जुलाई से प्रारंभ होगा पू. स्वामी डॉ. नारायणानंदगिरीजी महाराज वृन्दावन का चातुर्मास
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में 10 जुलाई, गुरूवार को संतों के सानिध्य में प्रातः 8.30 बजे से गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया ने बताया कि 11 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक पू. स्वामी डॉ. नारायणानंद गिरीजी महाराज वृन्दावन का भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से उच्चारित वैश्विक ग्रंथ श्रीमद् भगवद् गीता पर ‘‘वर्तमान संदर्भ में गीता के महत्व की अनिवार्यता’’ विषय पर चातुर्मास प्रारंभ होगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, सूरजपालसिंह तोमर ने समस्त गुरू भक्तों, सत्संग प्रेमी जिज्ञासुओं से गुरू पूर्णिमा महोत्सव और चातुर्मास प्रवचन लाभ लेने का अनुरोध किया है।