ऑनलाइन ठगी मामले में सतना और बिहार के छह युवक गिरफ्तार
Satna and in online fraud case

=======
ऑनलाइन ठगी मामले में सतना और बिहार के छह युवक गिरफ्तार
जबलपुर। हैदराबाद और सतना से पकड़े गए साइबर ठग गिरोह के छह और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टेट साइबर पुलिस ने आरोपितों को गुरुग्राम और हैदराबाद से पकड़ा है। तीन आराेपित मध्य प्रदेश और तीन बिहार के रहने वाले है। इनके बारे में जानकारी तीन दिन पूर्व सतना से पकड़े गए गिरोह के 11 सदस्यों से पूछताछ में मिली थी। गिरफ्तार आरोपितों को लेकर स्टेट साइबर पुलिस का दल शुक्रवार को जबलपुर पहुंचा।
सतना जिला के कामता टोला निवासी मोहम्मद माशकू, टिकुरिया निवासी चंचल विश्वकर्मा को गुरुग्राम और सतना निवासी साजिद खान को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
मामले में बिहार के पटना निवासी नीरज यादव, सहरसा निवासी रामनाथ कुमार एवं गोविंद कुमार को गुरुग्राम से पकड़ा गया है।
फ्लैट में था अड्डा, 40 फोन, 14 लैपटाॅप जब्त
गिरफ्तार आरोपितों से मिले सुराग के आधार पर स्टेट साइबर सेल के दो अलग-अलग दल ने हरियाणा और तेलंगाना में एक साथ छापा मारा।
दोनों जगह पर आरोपितों ने किराए के घर पर साइबर ठगी का अड्डा बना रखा था। जहां से आराेपित ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से लोगों को लाखों रुपये जीतने का झांसा देकर आनलाइन ठगी करते थे।
मौके से 40 मोबाइल फोन, 14 लैपटाप, अलग-अलग बैंकों के 89 एटीएम कार्ड, कई बैंक पासबुक, चेकबुक एवं अन्य अभिलेख जब्त किए है, जिनका प्रयोग आनलाइन ठगी के लिए किया जा रहा था।
ठगी की बैंक में आयी राशि से मिला गिरोह का सुराग
सतना में एक कंपनी के निजी सुरक्षा कर्मी के बैंक खाता से संदिग्ध लेन-देन हुआ था। इसकी पुलिस ने जांच कि तो पता चला कि साइबर ठगी में ऐंठी गई राशि संबंधित बैंक खाता में जमा हो रही है।
जांच आगे बढ़ी तो हैदराबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में सतना के 11 लोगों के बैंक खाते का उपयोग आनलाइन ठगी की राशि के लेन-देन में प्रयुक्त किए जाने का खुलासा हुआ।
ये बैंक खाताधारक साइबर ठगों के गिरोह के सदस्य निकलें। ठगी की प्रत्येक बैंक ट्रांजेक्शन पर खाता धारकों को गिरोहा का सरगना निर्धारित कमीशन का भुगतान करता था।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में गिरोह के हैदराबाद और गुरुग्राम के ठिकाने की जानकारी दी थी, जिस पर गुरुवार को छापेमारी कर छह आराेपितों को पकड़ा गया है।
पहले हुई थी इनकी धरपकड़
पूर्व में मनमोहन नगर मांडवा बस्ती निवासी ऋतिक श्रीवास, मैहर निवासी मेदनीपाल चतुर्वेदी समेत सतना निवासी अनजर हुसैन, शशांक अग्रवाल, अमित निगम, अनुराग कुशवाहा, स्नेहिल गर्ग, सुमित शेवानी, अमित कुशवाहा, संदीप चतुर्वेदी, नितिन कुशवाहा और सागिर अख्तर को गिरफ्तार किया गया था।