श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप मंदसौर ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया का स्वागत

=============
श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप मंदसौर ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया का स्वागत
मंदसौर, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी सोशल ग्रुप के सदस्य नरेंद्र उदिया मंदसौर के बहुमत से निर्वाचित होने पर श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कल सोशल ग्रुप मंदसौर द्वारा भव्य स्वागत किया गया किस अवसर पर उदिया ने कहां की जो मान सम्मान आपने मुझे दिया है मैं हमेशा इसके लिए आपका आभारी रहूंगा और समाज के किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई विपत्ति आती है तो उसके लिए हमेशा 24 घंटे तैयार रहूंगा और सभी युवा साथियों को साथ लेकर अच्छे कार्य करूंगा और समाज में फैल रही कुरीतियों को रोकने का सभी को साथ लेकर पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर सोशल ग्रुप के महेंद्र मुजावदिया कैलाश गुप्ता , गोविंद पोरवाल , सुनील धनोतिया टीवी, जगदीश घटिया, प्रदीप घाटिया, मनीष मुजावदिया,रामगोपाल रत्नावत, कृष्णकांत मोदी, सुरेश धनोतिया, पवन सेठिया, अनिल चौधरी ,राधेश्याम गुप्ता,ओमप्रकाश चौधरी, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, महेश मंडवारिया, राजेंद्र घाटिया, अशोक सेठिया, संजय धनोतिया, अंशुल रत्नावत,ललित मांदलिया, पिंकेश पोरवाल, निलेश पोरवाल, अर्पित धनोतिया आदि उपस्थित थे।
==================