मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 जनवरी 2025 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम का सामूहिक का आयोजन हुआ

जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संपन्न

रतलाम 12 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहां महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, स्कूली विद्यार्थी आदि सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। स्वामी विवेकानंदजी के रिकॉर्डड संदेश का रेडियो प्रसारण सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी सुना गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रमुख योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे द्वारा योगाभ्यास कराया गया। रेडियो पर प्रसारित निर्देशों के अनुसार योग अभ्यास किया गया सूर्य नमस्कार में प्रार्थना, मुद्रा, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन किए गए।

=====================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खातों में सहायता राशि अंतरित की

रतलाम 12 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत बहनों के बैंक खातों में सहायता राशि अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार से अधिक बहनों को कुल 30 करोड़ 92 लाख 62 हजार रुपए सहायता राशि का लाभ प्राप्त हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को माह दिसंबर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैरपीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी सिंगल क्लिक से सहायता अनुदान राशि अंतरित की गई।

कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या तथा महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी एवं हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर हल्दी कुमकुम का आयोजन भी हुआ।

===================

पंचकल्याणक महोत्सव में राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत तथा कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप हुए सम्मिलित

रतलाम 12 जनवरी 2025/ श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परमार्थिक समिति द्वारा सागोद रोड स्थित ऋषभ धाम में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव के जन्म कल्याण महोत्सव में कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री गेहलोत ने कहा कि पंचकल्याणक महोत्सव जैन धर्म में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान और उत्सव है जो तीर्थंकर भगवान के जीवन के पांच महत्वपूर्ण चरणों के माध्यम से हमें धर्म और मोक्ष के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। यह महोत्सव हमें भगवान की शिक्षाओं को आत्मसात करने, आत्मा की दिव्यता को पहचानने और धर्म, करुणा, अहिंसा और संयम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का जीवन करुणा, अहिंसा, त्याग और सत्य का आदर्श उदाहरण है। आपने सभी जीवो के प्रति प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया और लोगों को पंचशील सिद्धांत (अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह) पर चलने की शिक्षा दी। उनके विचार आज भी मानवता के लिए प्रेरणादायक है।

श्री गहलोत ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद बने भगवंत आचार्य एवं साधु- साध्वी चाहते तो व्यापार-व्यवसाय करके वैभवपूर्ण जीवन जी सकते थे लेकिन इन्होंने वैभवपूर्ण जीवन जीने के बजाय दीक्षा प्राप्त करके सत्य, अहिंसा, तप और धर्म के मार्ग पर चलकर परोपकारी कार्य करते हुए समाज में नैतिक और मानवीय मूल्यों को स्थापित करके एवं जैन धर्म के आदर्शों को प्रचारित करने तथा सनातन संस्कृति एवं धर्म के प्रचार का पुण्य कार्य करके सदमार्ग मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक परंपरा अतिप्राचीन है जो वसुदेव कुटुंबकम के दर्शन और ध्यान पर केंद्रित होकर सर्वे भवंतु सुखिनो सर्वे संतु निरामया एवं जियो और जीने दो की भावना से प्रेरित है। भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण की प्राचीन परंपरा है। हम वृक्ष, जल, भूमि और जीव-जंतुओं की पूजा करते हैं। प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

रविवार को आयोजन में महोत्सव समिति द्वारा राज्यपाल श्री गहलोत व केबीनेट मंत्री श्री काश्यप को अध्यक्ष श्री राजकुमार अजमेरा, सचिव श्री जिनेंद्र जैन, श्री सुशील अजमेरा, श्री गौरव अजमेरा, श्री मुकेश मोठिया, श्री कीर्ति बड़जात्या, श्री महेंद्र अजमेरा आदि ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम का भी सम्मान किया गया। डीआईजी एसपी मौजूद थे।

===================

स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस पर जिला स्तरीय व्याख्यान माला संपन्न

रतलाम 12 जनवरी 2025/ म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्‍वामी विवेकानंदजी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं विचारों के प्रचार–प्रसार हेतु जिला स्‍तरीय व्‍याख्‍यानमाला शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और वन्देमातरम गान के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि कांचीपुरम श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी संतश्री श्री 1008 आत्‍मानंदजी महाराज, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविधालय जनभागीदारी समिति अध्‍यक्ष श्री विनोद करमचंदानी, विशेष अतिथि मोटिवेशनल स्‍पीकर एवं गायत्री परिवार से श्री विकास सेहवाल, पंतजलि युवा भारत के जिला प्रभारी श्री विशाल वर्मा, प्रजापिता ब्रहाकुमारी से सुश्री बी.के. सीमा दीदी, नेहरू युवा केन्‍द्र के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्‍तव उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्‍यक्षता म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जिला समन्वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों का परिचय व स्‍वागत भाषण दिया।

पतंजलि भारत युवा स्वाभिमान ट्रस्ट के श्री विशाल वर्मा ने योग से निरोग रहने का आव्हान युवाओं से किया । गायत्री परिवार के मोटिवेशनल स्पीकर श्री विकास शैवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय को प्रस्तुत कर स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के स्तंभों के रूप में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया।

सुश्री सीमा दीदी ने संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की महत्ता का उल्लेख किया इन्होंने व्यक्ति की इच्छा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि यही विवेकानंद जी का ध्येय था । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी ने युवाओं से सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया की आज के आधुनिक समय मे विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर सर्वाधिक युवा आबादी वाले भारत देश को पुन: विश्‍व गुरू बनाया जा सकता है।

कांचीपुरम श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी के संत श्रीश्री 1008 आत्मानंद जी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए शिकागो में स्वामी विवेकानंदजी के महान उद्बोधन को रेखंकित किया जो आज विश्व इतिहास में विश्व बंधुत्व के लियें याद किया जाता है, भारतीय दर्शन को उन्होंने विश्व के सम्मुख रखा संपूर्ण दुनिया आज स्वामी विवेकानंद के विचारों को जानती है उन्होंने आज संपूर्ण विश्व को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी को सूर्य नमस्‍कार कराया गया।

प्रयागराज कुंभ हेतु प्रस्थान पर संत श्री श्री 1008 आत्मानंदजी महाराज का शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया संचालन विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने किया तथा आभार परामर्शदाता राजेश सोलंकी ने माना। जिला स्तरीय व्याख्यानमाला के अवसर पर लेखापाल सहलिपिक श्री महावीर दास बैरागी, श्री परमानंद सिसौदिया, श्री विजयेश राठौड, नवांकुर संस्‍था श्री ओमप्रकाश पाटीदार, सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मेंटर्स आदिउपस्थित रहे।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}