विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर संपन्न
विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर संपन्न
गरोठ। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत विकास परिषद शाखा गरोठ के तत्वावधान में स्वर्गीय डॉ अरुण जी राय (मंडी वाले) की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में 135 नेत्र रोगियो का परीक्षण कर 35 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित कर श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी पहुंचाया गया वहां से ऑपरेशन के पश्चात सभी को गरोठ वापस लाया जाएगा
रक्तदान शरीर में भी रक्तदाताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया 35 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रजवलन कर सम्मानित अतिथि विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया नपा अध्यक्ष राजेश सेठिया नरेंद्र चौधरी पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश चौधरी राधेश्याम सेठिया हेमंत पाटीदार डॉ संजय पंजाबी सुरेश शर्मा डॉ विजय पटेल (मक्सी)ने कार्यक्रम की विधि शुरुआत की कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार प्रकट किये एवं भारत विकास परिषद के सेवा भावि कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य राजेश मादलिया महेश मादलिया चंद्रेश गुप्ता सर महेंद्र जैन महेंद्र शर्मा सोहनलाल सोनी कैलाश चौधरी सर मुकेश धनोतिया सुरेश मालवीय सर विपिन नाहटा महेश चौधरी संजय मादलिया अशोक गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मिथुन धनोतिया(रक्तदाता समूह)उपस्थिति रहे।