सदियों के त्याग तपस्या और असंख्य राम भक्तों की आस्था का प्रतीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर

====================
प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर सभी राम भक्तों के सर्वे भवंतु सकिना की कामनाएं
-दिलीप जैन समाजसेवी धर्म प्रेमी
कैलाशपुर कयामपुर जिला मंदसौर मध्य प्रदेश
कैलाशपुर। गत वर्ष 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जनवरी 2024 को पौष शुक्ल द्वादशी की तिथि थी यह तिथि 2025 में 11 जनवरी को पढ़ रही है राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर कैलाशपुर नगर में भी गत वर्ष 22 जनवरी 2024 को श्री राम अस्तर मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी उसके सभी राम भक्तों का व समाज के वरिष्ठ नागरिक जनों का श्री राम मंदिर माली समाज के समाज जनों द्वारा प्रातः 6:30 बजे शाल श्रीफल से पुष्पमाला प हना कर के स्वागत सम्मान किया गया एवं सभी को दूध पिला करके मुंह मीठा कराया गया हम सभी प्रभात फेरी के साथी आप सभी का वंदन और अभिनंदन करते हैं यह प्रभात फेरी श्री राम अस्तर मंदिर से प्रारंभ होकर राम धुन के साथ नगर भ्रमण करते हुए पुनः इसी मंदिर पर आकर श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ समापन होता है श्री राम लला से यही प्रार्थना है कि यह प्रभात फेरी निरंतर चलती रहे।