मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 फररी 2024 रविवार

====================

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 फररी 2024 रविवार

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से रवि को मिला 50 हजार रु का ऋण
मंदसौर 10 फरवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंदसौर जिले के निवासी श्री रवि प्रजापति को प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये की राशि मिली। खेती एवं व्यवसाय कोलाभ का धंधा बनाने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। श्रीरवि प्रजापति को स्ट्रीट वेंडर योजना में अपना पंजीयन करवाकर प्रधानमंत्री पी.एम.स्वनिधि योजना काऑनलाइन फॉर्म नगर पालिका के माध्यम से बैंक को प्रेषित किया । इन्हें 10,000 (दस हज़ार रूपये) का ऋणप्राप्त हो गया। जिसको उन्होंने किस्तों में चुका दिया । उसके बाद उनको दूसरी बार 20 हजार रूपये प्राप्त हुए। जिसकी राशि उनके द्वारा राशि चुकाने के बाद अब उनको तृतीय बार में 50 हजार रू की राशि प्राप्त हुई है।श्री रवि प्रजापति फल फ्रुट का ठेला लगाते है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त होने परकेंद्र एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया ।

========================
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 2 लाख लाडली बहनों को 32 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया
सामाजिक न्याय विभाग की 12 योजनाओं में 1 लाख हितग्राहियों को 7 करोड़ की पेंशन प्रदान की गई
मन्दसौर 10 फरवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों के साथ मंदसौर जिले की 2लाख 67 हजार 584 लाडली बहनों को 32 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि का सिंगल क्लिक से वितरणकिया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जिला मंडला में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जिले के एनआईसी कक्ष मेंदेखा और सुना गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के साथ ही सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजनसशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं में 1 लाख 17 हजार 221 हितग्राहियों को 7 करोड़3 लाख रुपए की पेंशन का वित्तीय लाभ प्रदान किया गया। पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों मेंइंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधीराष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, कन्या अभिभावक पेंशन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि,मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना, मंदबुद्धि/बहुविकलांग को आर्थिक सहायता, वृद्धाश्रम में निवासरत अंत: वासियो को पेंशन, सामाजिक सुरक्षा नि:शक्तपेंशन योजना -नि:शक्त जन, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशनयोजना में लाभ प्रदान किया गया।

==============
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के संबंध में दी जा रही जानकारी भ्रामक एवं असत्य
मंदसौर 10 फरवरी 2024/ जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीसी चौहानने बताया कि सोशल मिडिया पर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के संबंध में माता या पिता दोनो में सेकिसी एक की मृत्यु पर योजना से लाभांवित किये जाने हेतु भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है, जो किपूर्णतः असत्य है। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में निम्न शर्तों के अंतर्गत पात्रता कीश्रेणी में वे बच्चे सम्मिलित हैं जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनकेमाता-पिता दोनो की मृत्यु हो चुकी है और वे रिश्तेदार अथवा संरक्षक की देखरेख में रह रहे हों।
उक्त योजना में आवेदन करने हेतु हितग्राही को अपने क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता से संपर्क कर क्षेत्रीयपरियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना में जाकर आवेदन पत्र साथ मुलभूत दस्तावेज(माता-पिता दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र, बालक का जन्म प्रमाण पत्र/अंकसूची, संरक्षक का आधार कार्ड एवंआय प्रमाण पत्र) संलग्न करना अनिवार्य है। योजना अंतर्गत पात्र पाये गये प्रत्येक बच्चे को 4 हजार रुपएप्रतिमाह की राशि प्रदाय की जाएगी।

=================
जिला अधिक सेवा प्राधिकरण के ’’समाधान आपके द्वार शिविर का अयोजन 24 फरवरी को
मन्दसौर 10 फरवरी 24/ जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत ने बताया कि 24 फरवरी 2024 को ’समाधान आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
वैकल्पिक विवाद समाधान की इस योजना के पीछे यह संकल्पना आधारभूत है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मेंनिवास करने वाले ग्रामीण जन के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वारा पर जाकर ही निपटाया जाए।
इस योजना में जन सामान्य के अपराधिक, राजस्व, वन ,विद्युत, नगर पालिका एवं न्यायालीनप्रकरणों को आपसी समझौते के माध्यम से एक ही मंच एवम तिथि पर निराकरण का लक्ष्य निर्धारित कियागया है। इस शिविर में विद्युत विभाग के निम्नदाब कनेक्शन प्रदाय किया जाना, मीटर बंद या खराब होना,कनेक्शन विच्छेद, विद्युत चोरी एवं बकाया बिल की राशि वसूली जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।राजस्व विभाग की फसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुंए या नलकूल नष्ट होने पर दी जाने वालीसहायता, बंटवारा/तरमीम/अक्स नक्शा, भूमि सीमांकन, सीमाकन विवाद का निपटारा, नामांतरण,उत्तराधिकर जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता, सूचनाप्रौद्योगिकी अधिनियम , मोटर यान अधिनियम, परक्रम्य लिखत अधिनियम , मध्य प्रदेश आबकारीअधिनियम तथा वन विभाग के शमनीय प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से MPSLSA कीवेबसाइट(www.mpslsa.gov.in) पर जाकर समाधान आपके द्वार कॉलम पर क्लिक कर मांगी गईजानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपने प्रकरण के संबंध में संबंधित विभाग से संपर्ककिया जा सकता है ।

===============

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 सीतामऊ व सुवासरा नगर परिषद में करेंगी भ्रमण
मंदसौर 10 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2, 11 फरवरी 2024 को सीतामऊ एवं सुवासरा नगर परिषद के सामने में भ्रमण करेंगी।

===================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें

मंदसौर 10 फरवरी 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्यसंनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल सेप्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूचीश्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगदपुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत काप्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिकजानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

==================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 10 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्‍य अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्‍वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम काचरिया नौतहसील मल्‍हागढ़ के सर्वे क्रं. 355 रकबा 0.290 हे. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्‍वे दोहरीकरण परियोजना केलिये भूमि आबंटन हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय के समक्षविचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो वह नियत पेशी दिनांक20 फरवरी 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

=================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 12 फरवरी को

मंदसौर 10 फरवरी 24/ जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 फरवरी को पुलिस अ‍धीक्षक कार्यालय मेंउप पुलिस अधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जाएगी।

=====================

सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 20 फरवरी तक जमा कराये
मंदसौर 10 फरवरी 24/ ग्रुप कैप्‍टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजरऔर सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सुपर वाईजर पद के लिए इच्‍छुक पूर्व जेसीओ और सशस्‍त्रसुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिककल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्‍त्रलाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्तिउपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज एवं तीन सेट फोटो कॉपी के 20 फरवरी 2024तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।

==============

अभियोजन स्वीकृति से संबंधित मंत्रि परिषद समिति का पुनर्गठन

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे अध्यक्ष

मंदसौर 10 फरवरी 24/ राज्य शासन द्वारा लोकायुक्त संगठन, आर्थिक उपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य एजेंसियों में पंजीबद्ध प्रकरणों में अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति देने संबंधी प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभागएवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने पर ऐसे प्रकरणों में विचार करने के लिये मंत्रि-परिषद समिति कापुनर्गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसके अध्यक्ष होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंहपटेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके सदस्य होंगे। मुख्य सचिव समिति के सचिव औरअपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग समिति के समन्वयक होंगे।उक्त समिति मुख्यमंत्री से संबद्ध सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदाघाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय विभाग के अलावा ऐसे विभाग जो किसीअन्य मंत्री को न सौंपे गये हो। इन विभागों के संबंध में समिति निर्णय लेगी।

============

 शहर कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत पर शासन ने कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा

मन्दसौर – मंदसौर गौरव दिवस के आयोजन में नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्री विपिन जैन को आमंत्रित नहीं किए जाने पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल को एक पत्र लिखा था तथा कार्रवाई की मांग की थी । मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर श्री दिलीप कुमार कापसे उपसचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने एक पत्र जिसका क्रमांक 3895/1761040/2023/1/4 भोपाल दिनांक 26/12/2023 है, कलेक्टर मन्दसौर को भेजकर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर की शिकायत पर जांच प्रतिवेदन मांगा है । इस आशय की सूचना देते हुए पत्र की एक प्रति शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर को 10 फरवरी को दोपहर डाक से प्राप्त हुआ है ।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर ने बताया कि शासकीय आयोजनों में स्थानीय विधायक को बतौर अतिथि बुलाना प्रोटोकाल में आता है लेकिन गौरव दिवस पर राजनीति के चलते माननीय विधायक जी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था जिसकी शिकायत की गई थी ।
===========
गोस्वामी समाज के निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज बैठक

मन्दसौर। मालवा मेवाड़ दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आद्य जगतगुरू शंकराचार्य जयंती के पावन अवसर पर निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर आज 11 फरवरी रविवार को प्रातः 11 बजे श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर परिसर,मंदसौर में एक बैठक का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए दशनाम गोस्वामी समाज शहर अध्यक्ष शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि बैठक में निः शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को कैसे भव्य एवम सफल बनाया जाए इस पर सुझाव एवं विचार विमर्श होगा साथ ही सामूहिक विवाह हेतु वर वधु पंजीयन कराने हेतु विचार भी किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह हा इस हेतु सम्मेलन के प्रचार प्रसार करने की योजना बनाई जाएगी। शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।
========
नरसिंहघाट नाले के अतिक्रमण मामले में लोकोपयोगी सेवा की लोक अदालत में हुई सुनवाई,
विपक्षीगण कलेक्टर,उप संचालक नगर एवम ग्राम निवेश,कोलोनाइजर अमित अग्रवाल की उपस्थिति हुई,शेष विपक्षीगण सी एम ओ नगर पालिका मन्दसौर,संजय सिंहल कॉलोनाइजर की उपस्थिति हेतु व जवाब हेतु अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी

मन्दसौर – नरसिंहघाट नाले पर अवैध अतिक्रमण कर सड़क व बगीचा निर्माण करने तथा नाले को बंद कर उस पर कॉलोनी निर्माण करने के मामले में मन्दसौर में लोकोपयोगी सेवा की लोक अदालत के न्यायाधीश श्री हर्षसिंह बहरावत के समक्ष 10 फरवरी शनिवार को सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान विपक्षी पक्षकारगण कलेक्टर मन्दसौर की ओर से तहसीलदार मन्दसौर,उप संचालक नगर एवम ग्राम निवेश नीमच,कोलोनाइजर अमित अग्रवाल उपस्थित हुए है । शेष विपक्षीगण सी एम ओ नगर पालिका मन्दसौर,संजय सिंहल कॉलोनाइजर की उपस्थिति हेतु व जवाब हेतु अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी । गौरतलब है इस मामले में भागवत नगर विकास एवं सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर व पूर्व पार्षद विजय कुमार शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 अध्याय -6-ए के तहत एक याचिका/प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है ।
मामले में याचिकाकर्तागण के अभिभाषक श्री पुखराज दशौरा व नीता होतावानी ने बताया कि शेष विपक्षीगण की उपस्थिति व जवाब आने पर आगे की कार्यवाही माननीय न्यायालय द्वारा की जाना है । हमारी ओर से मामले से संबंधित दस्तावेज आदि माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाकर न्याय की गुहार लगाई गई है व वर्षों पुराने नाले के संरक्षण हेतु निवेदन किया गया है ।
==========
अनिल नरानिया कुटुम्ब सर्व विकास जन कल्याण संस्था के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। कुटुम्ब सर्वविकास जन कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज राव मराठा ने अनिल नरानिया को संस्था के मध्यप्रदेश का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री मराठा ने अनिल नरानिया की नियुक्ति उनके सामाजिक कार्यों में रुचि/संगठन के प्रति उनकी निष्ठा/लगन कर्मठता के आधार पर की गई। श्री मराठा ने श्री नरानिया से आशा व्यक्त की है कि वे संगठन के समाज उत्थान/जनकल्याणकारी उद्देश्यों की पूर्ति एवं संगठन की मजबूती के लिये निष्ठा व लगन से कार्य करेंगे।
अनिल नरानिया के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके इष्ट मित्रों व स्नेहीजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
=========
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा प्रत्येक वार्ड में आयोजित निःशुल्क सेवा अनुकरणीय –  पार्षद सुनील बंसल,
वार्ड क्र. 19 में लगाया नेत्र, ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियों का जांच एवं निदान शिविर

 
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा इस सत्र में लगातार सभी वार्डों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर वार्ड क्रमांक 19 गणपति वार्ड, बैंक स्कूल,बड़ा चोक  में लगाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री सुनील बंसल ने उपस्थित होकर सभी नागरिकों का अभिनंदन किया और कहा कि लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड मंदसौर के प्रत्येक वार्ड में लगातार नेत्र जागरूकता अभियान के तहत एवं विभिन्न बीमारियों के लिए निशुल्क कैंप लगा रहे हैं सभी आम नागरिक को उनका लाभ लेना चाहिए आज आयोजित शिविर में  चिकित्सा टीम द्वारा 186 व्यक्तियों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
श्री जैन दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मंदसौर के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में वार्डवासियों ने अपने नेत्र, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच करवाई। शिविर में जांच के दौरान चयनित मोतियाबिंद रोगियों का लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाकर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीक ने बताया की यह लायंस क्लब गोल्ड का स्थाई सेवा प्रकल्प है। हर वर्ष संस्था द्वारा मंदसौर शहर के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है जिससे वार्ड वासियों को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो जाती है।
इस दौरान लायंस गोल्ड के लायन सुरेश सोमानी, लायन विजय पलोड़, लायन मनोज मित्तल,सचिव लायन संदीप जैन,कोषाध्यक्ष लायन सिद्धार्थ अग्रवाल, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भगवती लालवानी, मंजू गोठी, भारती जैन,लक्ष्मी वर्मा, कविता भाटी व पैरामेडिकल चिकित्सा टीम उपस्थित रही।
============
सीएम. राइज विद्यालय में हुआ एफएलएन मेले का आयोजन


मन्दसौर। सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में एफएलएन मैले का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 व 2 में पढ़ने वाले विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, इस मैले में बच्चों की माताओं के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा, मा.वि. प्रभारी श्री दशरथलाल पाटीदार एवं प्रा. वि. प्रभारी श्री मनीष बैरागी के नेतृत्व में मेले का आयोजन हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा को मूर्तरूप देने के लिए इस एफएलएन मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया।
मेले की शुरुआत, बच्चों के पंजीयन से हुई जिसमें शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी एवं बच्चों का कोना आदि गतिविधियाँ करवाई गई।
मैले में बच्चों के लिए 7 काउंटर बनाए गए जैसे नामांकन काउंटर, शारीरिक विकास काउंटर, बौद्धिक विकास काउंटर, भाषा विकास काउंटर, गणित की पूर्व तैयारी काउंटर, बच्चों का कोना काउंटर बनाए गए जिनकी जिम्मेदारी श्रीमती गायत्री मांगरिया सुश्री श्वेता खलदकर एवं अन्य शिक्षकों को दी गई। अभिभावकों ने काउंटर संख्या-1 पर अपने बच्चों का नामांकन कराया। बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक एवं अन्य स्तरों की अलग-अलग काउंटर पर जांच हुई। जांच के आधार पर छात्रों को रिपोर्ट कार्ड सौंपे गए। मेले के माध्यम से छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक एवं अन्य स्तरों के विकास को लेकर अलग-अलग क्रियाकलाप आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से बच्चों को समसामयिक जानकारियों से अवगत कराया गया। मेले में बच्चों की गतिविधियों के साथ-साथ माताओं के लिए भी चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती ललिता बाई एवं द्वितीय स्थान पर श्रीमती विद्या आई उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मेले मे जनशिक्षक श्री परमानन्द सुनार्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत अभिभावकों व शिक्षकों की एक संक्षिप्त बैठक भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों के उत्तरोत्तर विकास को पालकों के सामने प्रदर्शित किया गया।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}