समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जनवरी 2025 शुक्रवार

=============================
जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्र निर्धारित समय पर खुले
कार्यकर्ता एवं सहायिका की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में सुपोषण समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 9 जनवरी 2025, जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र निर्धारित समय पर खुले और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समय पर केंद्रों में उपस्थित हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशिष बोराना एवं सभी बीएमओ, सीडीपीओ, उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि बगैर किसी वैध कारण के अनुपस्थित रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा कि पिछले माह में एक से सात दिवस अनुपस्थित एवं 0 दिवस उपस्थित रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाए। साथ ही पिछले माह में जितने भी दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अनुपस्थित रही है, उतने दिवस का वेतन कटोत्रा किया जाए। उक्त कार्यवाही कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। बैठक में टेकहोम राशन वितरण, एवं नाश्ता एवं भोजन वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए, कि टेकहोम राशन वितरण एवं नाश्ता भोजन वितरण की शतप्रतिशत रिर्पोटिंग करवाई जाए।
कलेक्टर ने मनासा एवं जावद के सीडीपीओ को सुपोषण अभियान के तहत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का पुन: सर्वे करवाकर, सात दिवस में बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस सर्वे में पाये जाने वाले सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाए और उन्हें सुपोषण बास्केट वितरित करवाएं।
कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप्प पर दर्ज बच्चों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि आंगनवाडी केंद्र में दर्ज एवं पोषण आहार प्राप्त करने वाले शतप्रतिशत बच्चों को पोषण ट्रेकर एप्प पर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं। कोई भी बच्चा छूटे नहीं।
===================
डाईट नीमच में एफ.एन.एल. मेला उन्मुखीकरण सम्पन्न
नीमच 9 जनवरी 2025, नीमच जिले के सभी जन शिक्षकों के लिए गुरूवार को एक दिवसीय एफ.एन.एल.मेला उन्मुखीकरण का आयोजन डाइट नीमच में किया गया। इसी क्रम में बच्चों के सीखने में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 11 जनवरी को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एफ.एन.एल. मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। मेला आयोजन के क्रम में अभिभावक समूह निर्माण, जिले की सभी शालाओं में किया गया, उसके उपरांत प्रत्येक माह एफ.एन.एल. कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है, जिसके माध्यम से माताओं और शिक्षको के माध्यम से सीखने-सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में सभी जन शिक्षकों द्वारा सभी 35 जन शिक्षा केंद्र पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया जायेगा। उन्मुखीकरण में डीपीसी श्री दिलीप व्यास ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिलाया और बेहतर कार्य करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया। उन्मुखीकरण में समस्त डाइट स्टॉफ, जिला निपुण प्रोफेशनल, एपीसी अकादमिक, बीएसी एवं जन शिक्षक उपस्थित थे।
====================
जमाकर्ता शहरी साख संस्थाओं में, सोच समझकर राशि जमा करवाएं- सहायक पंजीयक
नीमच 9 जनवरी 2025, जिला सहकारिता सहायक आयुक्त श्री राजू डाबर ने बताया, कि आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐं म.प्र. भोपाल के के निर्देशानुसार म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत शहरी साख सहकारी संस्थाओं (क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी) के सदस्य, जमाकर्ताओं को सलाह दी गई है, कि वे स्वंय अपनी रिस्क पर ऐसी शहरी साख सहकारी संस्थाओं में राशियां जमा करावें। भविष्य में यदि ऐेसी शहरी साख संस्थाओं द्वारा जमाकर्ताओं की राशि का भुगतान नहीं होता है, तो इस हेतु पंजीयक, संयुक्त पंजीयक, उप, सहायक पंजीयक जिम्मेदार नहीं होंगे।
==============
अनुभूति कार्यक्रम विद्यार्थियों को कराया जंगल का भ्रमण, पशु पक्षी वनस्पतियों के बारे में बताया
“में भी बाघ” और हम है बदलाव” की थीम पर विद्यार्थियों को जंगल में कराई प्रकृति की सैर
नीमच 9 जनवरी 2025, प्रकृति का सानिध्य पाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला के 120 विद्यार्थी गुरुवार को घने जंगल स्थित मोडि़या महादेव में रतनगढ़ वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में सहभागिता की। विभाग द्वारा बच्चों को प्रकृति संरक्षण एवं वन्य पशु संरक्षण संबंधी जानकारियां दी गई। वृक्षों से सजे इस घने जंगल, पहाड़ो में बच्चों ने दिनभर सैर-सपाटा किया। नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपवन मंडलाधिकारी श्री दशरथ अखंड ने छात्र एवं छात्राओं को वन्य, पर्यावरण संरक्षण एंव वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर नयन मालवीय , भूपेंद्र बैरागी, सदा शिव धाकड़ व इकराम क़ुरैशी ने विद्यार्थियों को वनों की सरंचना का महत्व वन्य प्राणियों व वन्य जीव जंतुओं के बारें में विस्तार से बताया ।
रतनगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पीएल गहलोत, डिफ्टी रेंजर श्री अजय कुमार तोमर, डिफ्टी रेंजर श्री बीएल दायमा,डिफ्टी रेंजर श्री तरुण बोरीवाल, ने बच्चों को जंगल का भ्रमण करवाया और वहॉ पाये जाने वाले पक्षी व वनस्पतियों के बारे में जानकारी दी । अंत मे मोडि़या महादेव मंदिर परिसर पर दिन भर की गतिविधियां से संबंधी प्रश्नोत्तरी पर 30 अंकों का प्रश्न पत्र दिया, जिसे विद्यार्थियों ने 30 मिनिट में हल किया। 30 प्रश्नों के इस प्रश्न पत्र में जिले से जुड़ी वन संपदा वन्य जीवों व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न थे, जिन्हें विद्यार्थियों ने हल किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय व तृतीय पर रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
चार समुह में विद्यार्थियों ने जंगल को समझा
इस अनुभूति शिविर में वनकर्मियों ने विद्यार्थियों को पक्षियों के रोचक संसार के बारे में बताया की पक्षियों में गिद्ध की आयु सर्वाधिक मानी गई हैं। गिद्ध सूर्य की ओर देर तक टकटकी लगाये रखने के लिए भी जाना जाता है । वन विभाग द्वारा बच्चो और भी कई सारे वन्यजीवों व वन संपदा के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थियों को सागौन लकड़ी का महत्व बताया
उपवन मंडलाधिकारी श्री दशरथ अखंड ने विद्यार्थियों को सागोन पेड़ के बारे में विस्तार से बताया कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सागौन के पेड़ उपलब्ध है। इस पेड़ की लकडी सबसे ज्यादा महंगी होती है, वही इससे कई बेहतरीन खिड़की दरवाजे व अन्य कीमती सामग्री बनाई जाती है। इस लकड़ी से राज्य सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होता है।
====================
सभी नोडल अधिकारी बाछड़ा बाहुल्य ग्रामों में पॉच-पॉच वालेंटियर्स तैयार करें- श्री चंद्रा
समुदाय विशेष के युवाओं को पुलिस सेना में भर्ती के लिए फिजीकल तैयारी करवाएं
नीमच 9 जनवरी 2025, बांछड़ा समुदाय की महिलाओं एवं पुरूषों को शासकीय विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर, उन्हे सशक्त बनाया जा सकता है। जिले के बांछडा संमाज के नागरिकों का स्वास्थ्य जांच निरंतर करें और स्वास्थ्य जांच शिविर में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उनका समुचित उपचार करें। यह निर्देश बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत बांछडा समुदाय के उत्थान हेतु संचालित ‘‘पंख अभियान’’ नीमच की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चद्रां द्वारा दिए गए।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में बांछडा समुदाय के कम से कम 10 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा, कि सभी विभाग अपनी ओर से एक कार्य योजना बनाकर, कम से कम 30-30 समुदाय विशेष के हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिलवाएं।
कलेक्टर ने बांछडा बाहुल्य ग्रामों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया वे बांछडा बाहुल्य ग्रामों के हर एक हितग्राही की जानकारी अपने पास रखे एवं हितग्राहियों को उनकी आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के सहयोग से रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा का समुचित ध्यान रखे, कोई भी बच्चा ड्रापआउट ना हो, यदि बच्चा ड्रापआउट होता है तो उनके अभिभावकों से मिलकर उसे पुनः शाला में भर्ती करावे। शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जनजाति विभाग को निर्देशित किया कि वे विभाग द्वारा संचालित छात्रावासो में अधिकाधिक संख्या में बांछडा समाज के बच्चों को प्रवेश दिलवाये।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में श्री कुलदीप गावरी, जनसाहस, आकाश चौहान, जन शौर्य, सिद्दार्थ शंकर, एवं श्री संदिप दिखित, युनिसेफ ने बांछडा समुदाय के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यो को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया और आवश्यक सुझाव भी दिये।
कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम स्तर पर हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएं तथा प्रत्येक ग्राम में 05-05 स्वयं सेवकों का चयन कर उनके माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कक्षा 12 उत्तिर्ण छात्र, छात्राओं के लिये आगामी 01 फरवरी से पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती की तैयारी करने हेतु विषय ज्ञान एवं फिलिकल तैयारी करने हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन नीमच में कक्षा संचालन करने के निर्देश दिये तथा आगामी 1 फरवरी से माह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पर्यवेक्षक परीक्षा में सम्मिलित होने वाली बालिका/महिलाओं के लिये एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
जिला टास्क फोर्स में जिला स्तरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
=================
जिला पंजीयक ने जारी की बड़े बकायादारों की सूची
बकाया राजस्व जमा करवाने के दिए निर्देश
नीमच 9 जनवरी 2025, जिला पंजीयक नीमच श्री जीएल मण्डलोई ने बताया कि पंजीयन विभाग अन्तर्गत कई बकायादारों पर लाखों रूपये की आरआरसी बकाया है। जिनको काफी समय से बकाया राषि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं किन्तु उनके द्वारा विभाग की बकाया राषि जमा नहीं कराई जा रही है। इन बड़े बकायादारों में मुख्य रूप से पृथ्वीराज डालुराम सोनी (वर्धमान इन्टरप्रायजेस मंदसौर) पर 18.33 लाख, नितिन विघासागर जाजू एवं सम्पत स्वरूप सीताराम जाजू नीमच पर 15.55 लाख, प्रमोद अर्जुनलाल समदानी (भाग्यश्री फूड प्रोसेसिंग, साण्डिया) पर 15 लाख, शकिला पिता यासिन पिंजारा नीमच पर 7.82 लाख, रूपये की राशि बकाया है।
इसी तरह भावना रूपेश अस्तोलिया मनासा पर 4.54 लाख, मुक्ता सतीश बांगा मनासा पर 3.73 लाख, भेरूलाल रावत मैलानखेड़ा (बालाजी माईन्स एवं मिनरल्स) पर 3 लाख, मानकुंवर प्रहलाद पाटीदार ग्राम-बनी, तहसील-मनासा पर 2.97 लाख, ललित रतनलाल बम्ब मनासा पर 2.44 लाख, युसुफ मोहम्मद हुसैन बोहरा मनासा पर 2.22 लाख, गुणबाला अशोक जैन नीमच पर 2.19 लाख, सुमित्रा दशरथ पाटीदार बड़ोदिया बुजुर्ग, तहसील-मनासा पर 2.13 लाख, मोहन मदनलाल बांगा मनासा पर 2.13 लाख, अब्दुल अययुब अब्दुल रज्जाक नीमच पर 2.04 लाख, सतीष गिरीराज किशोर एवं लाजवन्ती प्रमोद अग्रवाल नीमच पर 1.73 लाख, हरिओम शेषमल चौहान नीमच पर 1.63 लाख, जमील कादर खान काजीपुरा रामपुरा पर 1.61 लाख, रूपये की राशि बकाया है।
इसके अलावा रमेश प्रभुलाल गायरी ग्राम नेवड पर 1.49 लाख, शंकर जगदीश सिंहल चित्तौडगढ़ पर 1.45 लाख, लक्ष्मीनारायण सीताराम गायरी रामपुरा पर 1.45 लाख, मंसूरअली ताहेरअली नीमच पर 1.4 लाख, गोपाल हीरालाल बंजारा मोरवन पर 1.39 लाख, विनोद समरथमल महाजन पिपलियारावजी पर 1.34 लाख, रतन रामलाल गायरी नीमचसिटी पर 1.17 लाख, नानूराम गंगाराम गायरी नीमचसिटी पर 1.17 लाख, कपिल राजेश अजमेरा पर 3 लाख, किरण भगतराम पाटीदार डीकेन पर 1.11 लाख, शैलेन्द्र अभय नांदेचा नीमच सिटी पर 1.03 लाख, आशीष नानूराम कोठारी रामपुरा पर 1.10 लाख, शंकर जगदीश सिंहल अरनिया जोशी तह. निम्बाहेडा पर 1 लाख की राशि बकाया है। जिला पंजीयक श्री मण्डलोई ने बताया कि अगर जल्द ही इन बकायादारों द्वारा विभाग की बकाया आरआरसी राशि जमा नहीं कराई गई तो नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही कर बकाया राजस्व की वसूली की जाएगी।
===============
जिला जेल कनावटी में टी.बी.जॉच शिविर आयोजित
नीमच 9 जनवरी 2025, जिला जेल कनावटी (नीमच) में गुरूवार को टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत बंदियों की जॉंच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ.आर.के.खाद्योत, डॉ.किशन जैन एवं डॉ.सतीश मालवीय(टी.बी.विशेषज्ञ) उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में सभी बंदियों को टी.बी.मुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। तीन दिवस चलने वाले इस कैंप में जेल में परिरूद्ध सभी बंदियों का स्वास्थ्य एवं टी.बी.परीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को 100 बंदियों का हैंडहेल्ड एक्सरे मशीन से टी.बी.परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री व्हाय.के.मांझी, जेल चिकित्सक डॉ.अजित शक्तावत एवं अन्य जेलकर्मी भी उपस्थित थे।
==================
जिले में गणतंत्रता दिवस पूरी गरिमा एवं समारोहपूर्वक मनाया जायेगा
कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
नीमच 9 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड प्रस्तुत की जायगी। झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया , जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर सहित सभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन भी टाउन हॉल नीमच में किया जावेगा। भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन, शौर्यादल,एनसीसी स्काउट एवं गाईड आदि की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2025 को प्रात: 9 बजे किया जावेगा। आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट, लाउड स्पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक प्रबंध मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग से सर्वश्रेष्ठ शासकीय सेवक का किये गये उल्लेखनीय कार्यो की टीप के साथ अनुशंसा प्रस्ताव 20 जनवरी 2025 तक कलेक्टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन संबंधी दायित्व सौपे गये और समय-सीमा में उनका निवर्हन करने के निर्देश भी दिए गये है।
=================
भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना से मिली जगदीश को मदद
खिलौना व्यवसाय बना परिवार का सहारा
नीमच 9 जनवरी 2025, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संचालित भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना नीमच जिले के ग्राम भादवामाता के जगदीश पिता परसराम भील को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार सिद्ध हुई है।
भादवामाता निवासी अनुसूचित जनजाति के जगदीश को समाचार पत्रों के माध्यम से उक्त स्वरोजगार योजना के बारे में बता चला, तो उसने जनजातीय कार्य विभाग के जिला कार्यालय नीमच से संपर्क कर, इस योजना के तहत आवेदन किया। जगदीश को यूको बैंक की सावन शाखा से भादवामाता में खिलौना दुकान स्थापित करने के लिए 65 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे जगदीश भील अपने गांव भादवामाता में खिलौनों की दुकान संचालित करने लगा, इससे उसे प्रतिमाह लगभग 12 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। जगदीश, भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री डा.मोहन यादव को धन्यवाद दे रहा है।
=================
डी.एम. ने जिले में चायना डोर के क्रय, विक्रय एवं उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
नीमच 9 जनवरी 2025, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीमच श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंकर संक्राति पर जिले में वृहद स्तर पर पतंगबाजी में चायना डोर उपयोग की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के प्रावधानों के तहत चायना डोर के उपयोग, क्रय, विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार चाईनीज डोर से होने वाली क्षति से बचाने एवं आमजनों की सुरक्षा के लिये चायना डोर (मुख्यत धातु धागा, वाली)/नायलोन डोर के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। सिंथेटिक, सामग्री, मांझा के ‘’विनिर्माण, चायनीज मांझा के बिक्री, भंडारण(दुकानों में) खरीद और उपयोग’’ पर प्रतिबंध रहेगा।यदि कोई उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। यह आदेश 8 जनवरी 2025 से तत्काल प्रभावशील होगा।
===============