भाजपा नेता परमार को उच्च न्यायालय इंदौर से मिली अग्रिम जमानत – समर्थकों में हर्ष
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
14 दिसंबर 24 को वेयरहाउस कार्पोरेशन आलोट के प्रबंधक आर डी शर्मा ने अपने निवास पर जहर खा लिया था। जिन्हें उपचार हेतु उज्जैन रैफर किया था, वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
दो दिन बाद परिजनों के समक्ष पुलिस ने शर्मा के कमरे का ताला खोला तो वहां एक सुसाइड नोट मिला जिसमें शर्मा ने अपनी मौत का जिम्मेदार ताल भाजपा नेता राजेश परमार व मनोज काला को ठहराया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहा किन्तु दोनों नेता फरार होकर गिरफ्तारी से बच रहे थे।इस पर उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने दस -दस हजार के ईनाम की घोषणा की। फिर भी ये पुलिस की पकड़ से दूर रहें।
भाजपा नेता राजेश परमार द्वारा उच्च न्यायालय इंदौर में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई गई।अर्जी पर सुनवाई होकर उच्च न्यायालय इंदौर के माननीय न्यायाधीश खालवीयकर ने इनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली।इस प्रक्रिया में छब्बीस दिन व्यतीत हो गये। अग्रिम जमानत स्वीकार होने की जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।