सीतामऊ महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सीतामऊ महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
सीतामऊ।शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की l खेल महोत्सव के प्रथम दिवस में महाविद्यालय में क्रिकेट मैच आयोजन किया गया l पुरुष टीम में बी.ए.तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष वर्सेस बी.ए.तथा बी.एससी. तृतीय वर्ष तथा महिला टीम में बी.ए.तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष वर्सेस बी.ए.तथा बी.एससी. द्वितीय वर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया l पुरुष टीम में बी.ए.प्रथम वर्ष विजेता रही जिसमें मैन ऑफ द मैच प्रद्युम्न लौहार रहे वहीं महिला टीम में बी.ए. प्रथम वर्ष विजेता रही जिसमें मैन ऑफ द मैच ज्योति कुमावत रही l मैन ऑफ़ द सीरीज अंतिम बाला रही l इसी के साथ महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को जनजातीय गौरव गाथा से अवगत कराने हेतु महाविद्यालय में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें राधा बैरागी ने प्रथम स्थान रेणु गुर्जर ने द्वितीय स्थान एवं अंजली शर्मा तृतीय स्थान पर रही l यही विजेता प्रतिभागियों आगामी जिला स्तर पर आयोजित जनजातीय गौरव प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.डालेन्द्र भट्ट एवं डाॅ. प्रकाश सोलंकी, डॉ.राजेश कुमार वैष्णव, डाॅ. अमित कुमार पाटीदार, श्री गिरीश शर्मा, पंकज पाटीदार, श्री कृष्ण चंद्र जोशी, श्री अविनाश बसेर, श्री रचित मेहता सहित समस्त स्टाफ,सदस्य एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में सहभागिता की l