
अनाधिकृत कॉलोनियों के संबंध में तत्कालीन जिलाधीश श्री लक्षकार का आदेश नहीं हुई कार्यवाही, वहीं विधायक श्री मालवीय का आश्वासन भी मात्र आश्वासन रह गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
तत्कालीन जिलाधीश भास्कर लक्षकार के इस आदेशानुसार कि 31दिसंबर 22 के पूर्व की कालोनियों को वैध करने संबंधी जानकारी नगरीय संस्थाओं ने अभिलेख तैयार कर जिलाधीश कार्यालय को तत्काल प्रेषित करने को आदेशित किया था। आदेश के पालन में नगर परिषद ताल द्वारा वांछित जानकारी जिलाधीश कार्यालय को प्रस्तुत की जा चुकी जिसे लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक प्रकरणों पर स्वीकृति अमल नहीं किया गया जो विचारणीय है। परिणाम वहीं दिन भर चले अढ़ाई कोस। इसी प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष व सी एम् ओ भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं ये भी मात्र आश्वासन दे रहे हैं कि जिलाधीश कार्यालय से स्वीकृति आने पर नामांकन की कार्रवाई कर दी जाएगी!
इन कॉलोनियों में अधिकांश प्लाट मध्यमवर्गीय परिवारों एवं छोटे कर्मचारियों के है।जो नामांतरण होने की बाट जोह रहे हैं।
उक्त संबंध में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय को वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा ने पत्र लिखकर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जिलाधीश कार्यालय एवं नगर परिषद ताल से नामांतरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराने में सहयोग करने हेतु पत्र के माध्यम से अपील भी की थी,जिसपर क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय ने बात करने का आश्वासन दिया था, जो आश्वासन मात्र रह गया ओर समस्या यथावत जहां की तहां मुंह बाए खड़ी है।
क्या क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय अपने दिए गए आश्वासन पर गौर करते हुए भूखंड धारियों को न्याय दिलाने हेतु समाधानात्मक कदम उठाकर राहत प्रदान करने का कष्ट करेंगे? साथ ही क्या वर्तमान जिलाधीश उक्त समस्या पर संज्ञान लेंगे?