
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत वार्ड क्रमांक 4 में हुआ द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता को सुविधा पहुंचाने के लिए जनकल्याण अभियान की शुरुआत की हे जिसके तहत प्रदेश की प्रत्येक नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में जनकल्याण शिविर आयोजित की जा रहे हे इस शिविर के माध्यम से आम जन को शासन की 116 जनकल्याणकारी योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 4 में भी द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष के वरिष्ठजनों के 10 आयुष्मान कार्ड बनाए गए साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना की जानकारी शिविर के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की गई ।
उक्त शिविर में मुख्य नगर परिषद अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव पार्षद प्रतिनिधि अनिल भरावा,शिविर प्रभारी आशीष मयंक गुप्ता,निकाय कर्मचारी शफी मोहम्मद, मुकेश कठेरिया,तेज कुमार मीणा,जीवन परमार, महेश जांगलवा आशा कार्यकर्ता किरण सेन आदि उपस्थित रहे।