उत्तर प्रदेशगोरखपुर
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार

गोरखपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव ने समीर यादव को दो चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और समीर यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।