ठंड में ठिठुरते बच्चों को देख तुरंत स्वेटर की व्यवस्था की
ठंड में ठिठुरते बच्चों को देख तुरंत स्वेटर की व्यवस्था की
शामगढ़- सुबह-सुबह भारत विकास परिषद के सदस्य श्याम गुप्ता एवं नरेंद्र चौधरी सर स्टेशन की तरफ टहल रहे थे स्टेशन के पास उन्होंने झुग्गी झोपड़ियां में मजदूरो को देखा जिसमें कुछ छोटे-छोटे बच्चे बिना स्वेटर जर्सी के दिखाई दिए अभी भीषण ठंड गिर रही है और ऐसी ठंड में बिना स्वेटर के रहना बच्चों एवं बड़ों के लिए भी बहुत दुखदाई हैं तुरंत श्याम गुप्ता ने परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया से संपर्क किया एवं लगभग 15 जोडी स्वेटर टोपा मोजे लेकर पहुंचे एवं ठंड में ठिठुरते बच्चों को स्वेटर मोजे एवं टोपे दीये
पोरवाल समाज के वरिष्ठ राधेश्याम वेद ‘ महान’ ने कार्य की प्रशंसा करते हुए भारत विकास परिषद की सेवा कार्यों की सराहना की
भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष नपा कैलाश चौधरी श्याम गुप्ता नरेंद्र चौधरी सर राकेश धनोतिया विजय चौधरी भविप अध्यक्ष महेश मादलिया समाजसेवी घनश्याम मेहता रमेश चौधरी (पट्टी वाला) कैलाश दानगढ़ (ग्राम सेवक) सुनील संघवी भाजपा कार्यकर्ता श्याम पाटीदार मौजूद रहे