
******************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
29 फरवरी 2024 /नगर परिषद प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा म.प्र. के समस्त जिलों में एवं तहसीलों में साईबर तहसील का शुभारम्भ एवं नगर की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया तथा विकसित प्रदेश के साथ, विकसित भारत की कल्पना को साकार करने का एवं भारत को विकासशील देशों में तीसरे नंबर पर लाने का दृड़संकल्प लिया। इसी तारतम्य में नगर परिषद ताल के वार्ड क्र. 01 नगर परिषद ताल के पीछे, अम्बामाता मंदिर परिसर पर सामुदायिक स्थाई शेड निर्माण कार्य के लिये 20 लाख की स्वीकृति एवं वार्ड क्र. 11 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतू 10 लाख रूपये की राशि शासन द्वारा स्वीकृत कर भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में तहसीलदार बीएल डाबी, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौर, पार्षद प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खॉन, हारून खॉन, पार्षद दिनेश माली, अनवर मिर्जा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव, उपयंत्री नरेश गोयल, राजस्व सहायक जगदीपसिंह कुशवाह, शमशुददीन खॉन, दिलीप धाकड़ मुकेश पाटीदार, बलराम कल्याणे, आसीफ खॉन, योगेन्द्रप्रतापसिंह रघुवंशी, रवि दरकुनिया, मोहित शर्मा, रीना राठौर, हीरालाल वाहेती, कमल माली आदि कर्मचारी एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, वाहीद खॉन पठान, प्रकाशचन्द्र यति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।